Edited By Tanuja,Updated: 28 Dec, 2025 06:25 PM

UAE के शारजाह एयरपोर्ट ने सर्दियों की छुट्टियों में बढ़ने वाली यात्रियों की भीड़ को देखते हुए विशेष तैयारियां की हैं। डिजिटल सेवाएं, फास्ट-ट्रैक, होम चेक-इन, अतिरिक्त स्टाफ और नई लाउंज सुविधाओं के जरिए यात्रियों को सुगम और तेज़ यात्रा अनुभव देने का...
Dubai: शारजाह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे ने कहा है कि वह सर्दियों की छुट्टियों के दौरान यात्रियों की संभावित भारी आवाजाही को संभालने के लिए पूरी तरह तैयार है। इसके लिए एयरपोर्ट प्रशासन ने कई परिचालन उपाय लागू किए हैं, ताकि यात्री आवागमन सुचारु रहे और सेवा स्तर बनाए रखा जा सके। एयरपोर्ट ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे अपनी उड़ान से कम से कम तीन घंटे पहले हवाई अड्डे पर पहुंचें। साथ ही, यात्रियों को डिजिटल और फास्ट-ट्रैक सेवाओं का अधिक से अधिक उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया गया है, जिससे चेक-इन और इमिग्रेशन प्रक्रिया तेज़ हो सके।
एयर अरेबिया के यात्रियों से कहा गया है कि वे सिटी चेक-इन सेवा का लाभ उठाएं, जिससे वे पहले ही औपचारिकताएं पूरी कर सीधे पासपोर्ट कंट्रोल की ओर जा सकें। इसके अलावा, एयरपोर्ट पर सेल्फ चेक-इन कियोस्क, बैगेज ड्रॉप सुविधा, स्मार्ट गेट, फास्ट-ट्रैक विकल्प और ‘हाला सर्विस’ उपलब्ध कराई गई हैं। एयर अरेबिया और फ्लाई जिन्नाह के यात्री अब नई होम चेक-इन सेवा का भी उपयोग कर सकते हैं, जिससे यात्रा और अधिक सुविधाजनक हो गई है।
यात्रियों की सुविधा बढ़ाने के लिए प्रस्थान क्षेत्र के मुख्य प्रवेश द्वार पर अल दियाफा लाउंज खोला गया है, जहां अतिरिक्त आराम और आतिथ्य सेवाएं मिलेंगी। इसके साथ ही, व्यस्त अवधि में तेज़ प्रोसेसिंग सुनिश्चित करने के लिए सभी परिचालन क्षेत्रों में स्टाफ की संख्या भी बढ़ाई गई है। शारजाह एयरपोर्ट प्रशासन ने कहा कि ये सभी कदम सर्दियों के मौसम में यात्रियों को सुरक्षित, तेज़ और सहज यात्रा अनुभव देने के निरंतर प्रयासों का हिस्सा हैं।