Edited By Tanuja,Updated: 22 Mar, 2020 10:15 AM

कोरोना वायरस के कारण तुर्की में संक्रमित लोगों की संख्या पिछले 24 घंटों में 670 से बढ़कर 947 हो गई और इससे मरने वालों का आंकड़ा 21 पहुंच गया ...
अंकाराः कोरोना वायरस के कारण तुर्की में संक्रमित लोगों की संख्या पिछले 24 घंटों में 670 से बढ़कर 947 हो गई और इससे मरने वालों का आंकड़ा 21 पहुंच गया है। तुर्की के स्वास्थ्य मंत्री फहरेटिन कोका ने इसकी जानकारी दी। कोका ने ट्वीट कर कहा,‘‘पिछले 24 घंटों में 2953 लोगों के टेस्ट किए गए जिसमें से 277 मामलों पॉजिटिव पाए गए हैं, इससे यहां कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों का आंकड़ा बढ़कर 947 पहुंच गया है। तुर्की में कोरोना से आज 12 और लोगों की मौत हुई और अब तक कुल 21 लोगों की मौत हो चुकी है।'' उल्लेखनीय है कि वैश्विक महामारी का रुप ले चुके कोरोना वायरस से दुनियाभर में अब तक 266000 लोग संक्रमित हैं और इससे 11000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।
ब्राजील में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 18 पहुंचा
ब्राजील में खतरनाक कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 18 पहुंच गया है जबकि देश में इसके कुल 1000 से ज्यादा मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी वांडरसन क्लेर डी ओलिवेरा ने इसकी सूचना दी। उन्होंने कहा,‘‘ब्राजील में 1212 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं जिसमें 18 लोगों की मौत हुई है।'' इससे पहले ब्राजील में कोरोना वायरस के 900 मामले सामने आए थे और 11 लोगों की मौत की बात कही गयी थी लेकिन अब यह आंकड़ा बढ़कर 18 पहुंच गया है। ब्राजील के साओ पाओलो में 119 और रियो डी जेनेरियो में 459 मामले सामने आए हैं। शुक्रवार को ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्री लुइज हेनरिक मैंडेटा ने कहा था कि देश की स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली को अप्रैल के अंत में कोरोना के फैलने के खतरे का सामना करना पड़ेगा। मंत्री के अनुसार ब्राजील में अप्रैल से जून तक कोरोना का प्रकोप अपने चरम पर होगा।