UAE Airlines की मुश्किलें बढ़ीं, इन देशों के लिए उड़ानें फिर से प्रभावित

Edited By Pardeep,Updated: 18 Jun, 2025 11:31 PM

uae airlines problems increased flights to these countries affected again

इजराइल और ईरान के बीच चल रहे सैन्य तनाव के चलते संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की एयरलाइनों ने कई देशों के लिए उड़ानों का निलंबन और बढ़ा दिया है। अब उड़ानों की रद्दीकरण जून के अंत तक जारी रह सकता है।

इंटरनेशनल डेस्कः इजराइल और ईरान के बीच चल रहे सैन्य तनाव के चलते संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की एयरलाइनों ने कई देशों के लिए उड़ानों का निलंबन और बढ़ा दिया है। अब उड़ानों की रद्दीकरण जून के अंत तक जारी रह सकता है।


कौन-कौन सी उड़ानें रद्द रहीं?

1. एतिहाद एयरवेज (Etihad Airways):

2. फ्लाइडुबई (Flydubai):

  • ईरान, इराक, इज़राइल और सीरिया के लिए उड़ानें 30 जून तक रद्द।

  • जॉर्डन और लेबनान के लिए उड़ान सेवाएं फिर से शुरू कर दी गई हैं।

3. एमिरेट्स (Emirates):

  • जॉर्डन और लेबनान के लिए उड़ानें 22 जून तक रद्द।

  • ईरान और इराक के लिए उड़ानें 30 जून तक स्थगित।

4. एयर अरेबिया (Air Arabia):

  • ईरान और इराक के लिए उड़ानें 30 जून तक बंद।

  • जॉर्डन और रूस के लिए उड़ानें 20 जून तक निलंबित।

UAE सरकार की यात्रियों के लिए मदद:

  • हवाई अड्डों पर अतिरिक्त स्टाफ की तैनाती की गई है ताकि यात्रियों को किसी भी तरह की परेशानी न हो।

  • फंसे हुए यात्रियों को अस्थायी आवास, भोजन, यात्रा जानकारी और अन्य जरूरी सहायता उपलब्ध कराई जा रही है।

  • यूएई में फंसे ईरानी नागरिकों को राहत देते हुए, यदि वे समय पर देश नहीं छोड़ पाते, तो ओवरस्टे फाइन नहीं लगाया जाएगा।

राजनीतिक स्थिति और UAE की अपील:

  • यह तनाव अब छठे दिन में प्रवेश कर चुका है और क्षेत्रीय युद्ध में बदलने की आशंका जताई जा रही है।

  • UAE ने क्षेत्र में शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा है कि अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय स्तर पर फौरन कार्रवाई होनी चाहिए ताकि तनाव और न बढ़े।

  • UAE ने इस संकट की घड़ी में ईरान के प्रति सहानुभूति जताई है और सभी पक्षों से संयम बरतने की अपील की है।

यात्रियों के लिए सलाह:

  • अपनी उड़ान की स्थिति जानने के लिए एयरलाइन की वेबसाइट या कस्टमर सर्विस से संपर्क करें।

  • यात्रा से पहले एयरपोर्ट न पहुंचें, जब तक कि आपकी उड़ान की पुष्टि न हो।

  • ट्रैवल इंश्योरेंस और वैकल्पिक यात्रा योजनाओं पर विचार करें।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!