कतर में अमेरिकी दूतावास की चेतावनी: सभी अमेरिकी नागरिक घर के अंदर रहें, अगली सूचना तक अलर्ट जारी
Edited By Pardeep,Updated: 23 Jun, 2025 10:49 PM

मध्य-पूर्व में बढ़ते सैन्य तनाव को देखते हुए, कतर स्थित अमेरिकी दूतावास (US Embassy in Qatar) ने वहां रह रहे सभी अमेरिकी नागरिकों को घर के अंदर रहने की सलाह दी है। यह चेतावनी सावधानी के तौर पर जारी की गई है और अगली सूचना तक लागू रहेगी।
इंटरनेशनल डेस्कः मध्य-पूर्व में बढ़ते सैन्य तनाव को देखते हुए, कतर स्थित अमेरिकी दूतावास (US Embassy in Qatar) ने वहां रह रहे सभी अमेरिकी नागरिकों को घर के अंदर रहने की सलाह दी है। यह चेतावनी सावधानी के तौर पर जारी की गई है और अगली सूचना तक लागू रहेगी।
चेतावनी क्यों दी गई है?
-
हाल ही में अमेरिका ने ईरान के तीन परमाणु ठिकानों पर हवाई हमले किए हैं।
-
इसके जवाब में ईरान ने कतर में मौजूद अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर छह मिसाइलें दागी हैं।
-
इस वजह से कतर और आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा का माहौल तनावपूर्ण हो गया है।
दूतावास की अपील में क्या कहा गया है?
-
अमेरिकी नागरिक बिना ज़रूरत के बाहर न निकलें।
-
भीड़-भाड़ वाले इलाकों से बचें।
-
किसी भी आपात स्थिति में दूतावास से संपर्क करें।
-
स्थानीय समाचार और सुरक्षाबलों की जानकारी पर नजर बनाए रखें।
-
अपने मोबाइल फोन चार्ज और जरूरी दस्तावेज तैयार रखें।