ईरान-इजरायल युद्ध के बीच अमेरिका ने यरुशलम दूतावास अस्थाई तौर पर किया बंद

Edited By Tanuja,Updated: 18 Jun, 2025 01:29 PM

us to temporarily close jerusalem embassy amid escalating

ईरान और इजरायल के बीच भीषण युद्ध  अब अपने खतरनाक चरण में प्रवेश कर चुका है। दोनों देशों की सेनाएं एक-दूसरे पर लगातार मिसाइलें बरसा रही हैं, जिससे न सिर्फ पश्चिम एशिया बल्कि दुनिया ...

International Desk: ईरान और इजरायल के बीच भीषण युद्ध  अब अपने खतरनाक चरण में प्रवेश कर चुका है। दोनों देशों की सेनाएं एक-दूसरे पर लगातार मिसाइलें बरसा रही हैं, जिससे न सिर्फ पश्चिम एशिया बल्कि दुनिया भर में चिंता का माहौल है। इस संकट के बीच  अमेरिका ने यरुशलम स्थित अपने दूतावास को 18 से 20 जून तक अस्थायी रूप से बंद  करने का फैसला किया है। अमेरिकी विदेश विभाग ने घोषणा की कि यरुशलम और तेल अवीव स्थित अमेरिकी मिशनों को  बुधवार से शुक्रवार तक (18-20 जून)  तक के लिए बंद रखा जाएगा।  “यह फैसला इजराइल की सुरक्षा स्थिति और होम फ्रंट कमांड की एडवाइजरी के आधार पर लिया गया है,” 
 

 ये भी पढ़ेंः-तेहरान का बड़ा दावा: व्हाट्सएप हुआ खतरनाक, नागरिक जल्दी डिलीट कर दें एप

इस बंदी के दौरान सभी  वाणिज्य दूतावास सेवाएं भी स्थगित रहेंगी । अमेरिका ने अपने नागरिकों से सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है। इससे पहले  ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह अली खामेनेई ने एक्स (ट्विटर) पर लिखा: हैदर के नाम पर जंग शुरू होती है। आतंकी जायोनिस्ट शासन को मज़बूत जवाब मिलेगा। हम किसी को बख्शेंगे नहीं। ”उनकी इस घोषणा के बाद, ईरान ने  इज़राइल के कई इलाकों पर भीषण मिसाइल हमले किए जिसमें तेल अवीव प्रमुख है। ईरान की ओर से एक घंटे के भीतर करीब 30 मिसाइलें इज़रायल की तरफ दागी गईं। जवाबी कार्रवाई में इज़रायली सेना ने तेहरान और उसके आसपास के इलाकों में स्थित ईरानी सैन्य ठिकानों पर "राइजिंग लॉयन" ऑपरेशन के तहत हमला किया।


 ये भी पढ़ेंः- ट्रंप की खुली धमकी: 'ईरान बिना शर्त आत्मसमर्पण करे या अंजाम भुगते' 
 

 ब्रिगेडियर जनरल एफी डेफ्रिन  ने प्रेस को बताया: “हमने ईरान की परमाणु, बैलिस्टिक और कमांड क्षमताओं पर गहरी चोट पहुंचाई है। ईरान नागरिक घरों को निशाना बना रहा है, जबकि हम सैन्य ठिकानों पर हमला कर रहे हैं।”इजरायल ने ईरान की राजधानी तेहरान के डिस्ट्रिक्ट 18 और मेहराबाद एयरपोर्ट के आसपास के औद्योगिक क्षेत्र को खाली करने की चेतावनी दी है। युद्ध से पहले अमेरिका ने ईरान को चेतावनी दी थी कि खामेनेई को आत्मसमर्पण करना चाहिए। पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तीखा बयान दिया था: “हमें पता है कि खामेनेई कहां छिपे हैं। हम उन्हें अभी नहीं मारेंगे  लेकिन वह सुरक्षित नहीं हैं।”

   
ये भी पढ़ेंः-फ्लाइट में एक कप कॉफी कारण डरावने अनुभव में बदल गई यात्रा, एयरलाइंस पर ठोका ₹83 करोड़ का मुकद्दमा

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!