Save Electricity Bill: रोज करें यह काम 200 यूनिट से ज्यादा नहीं आएगा महीने का बिजली बिल

Edited By Anu Malhotra,Updated: 17 Jun, 2025 11:41 AM

200 units electricity bill  ac coolers electric appliances electricity bill

भारत की भीषण गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है। पसीने से तर-बतर दिन और उमस भरी रातों से बचने के लिए लोग एसी, कूलर और अन्य बिजली से चलने वाले उपकरणों पर निर्भर हो गए हैं। लेकिन जैसे-जैसे पारा चढ़ रहा है, वैसे-वैसे बिजली का बिल भी आसमान छूने लगा...

नेशनल डेस्क: भारत की भीषण गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है। पसीने से तर-बतर दिन और उमस भरी रातों से बचने के लिए लोग एसी, कूलर और अन्य बिजली से चलने वाले उपकरणों पर निर्भर हो गए हैं। लेकिन जैसे-जैसे पारा चढ़ रहा है, वैसे-वैसे बिजली का बिल भी आसमान छूने लगा है। हर महीने बिजली मीटर का कांटा जैसे जेब की टेंशन बढ़ा देता है। लेकिन अगर थोड़ी सी स्मार्ट प्लानिंग और आदतों में कुछ बदलाव किए जाएं, तो गर्मियों में भी बिजली बिल को आसानी से 200 यूनिट से नीचे लाया जा सकता है। जानिए कैसे!

 रोजाना की आदतों में लाएं ये छोटे-छोटे बदलाव

  1. सुबह जल्दी उठें और बड़े काम निपटाएं:
    कपड़े प्रेस करना हो या वॉशिंग मशीन चलानी हो, सुबह के समय करें। इस वक्त ग्रिड पर लोड कम होता है और बिजली की सप्लाई स्थिर रहती है, जिससे बिजली उपकरण कम यूनिट की खपत करते हैं।

  2. प्लग खींचना न भूलें:
    मोबाइल चार्जर, टीवी, माइक्रोवेव या वॉशिंग मशीन जैसे उपकरणों को उपयोग के बाद सिर्फ स्विच ऑफ करना काफी नहीं है। प्लग को सॉकेट से पूरी तरह निकालना ज़रूरी है, क्योंकि स्टैंडबाय मोड में भी ये डिवाइस बिजली खींचते रहते हैं।

  3. सुबह-सुबह खोल दें खिड़कियां और परदे:
    सुबह की ताजी हवा और प्राकृतिक रोशनी का भरपूर लाभ लें। इससे एसी और लाइट्स की ज़रूरत कम हो जाएगी और आप बिजली की अच्छी-खासी बचत कर सकेंगे।

 रातभर एसी? ज़रा सोचिए!

बहुत से लोग रातभर एसी चला देते हैं और सुबह होने के बाद भी उसे बंद नहीं करते। ये आदत बिल को तेजी से बढ़ाने का सबसे बड़ा कारण बनती है। आप चाहें तो एसी को टाइमर पर सेट करें या नींद आने के बाद उसे बंद करने की आदत डालें।

 इन एक्स्ट्रा टिप्स से मिलेगी और राहत

  • LED बल्ब का इस्तेमाल करें, यह कम बिजली खर्च करते हैं और ज़्यादा रोशनी देते हैं।

  • इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की सर्विसिंग कराएं ताकि वे ज्यादा एफिशिएंट तरीके से काम करें।

  • कमरों को ठंडा रखने के लिए मोटे परदे, इनसुलेशन और पंखों की दिशा का सही उपयोग करें।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!