न्यू ईयर सेलिब्रेशन का बदलेगा ट्रेंड, नए साल में 3 लाख लोग करेंगे रामलला के दर्शन

Edited By Updated: 26 Dec, 2024 11:14 AM

3 lakh people will visit ramlala in the new year

नए साल पर गोवा या पहाड़ी राज्यों में सेलिब्रेशन का ट्रेंड दशकों पुराना है। लेकिन, इस बार अयोध्या में यह टूटने जा रहा है। अयोध्या के फोर स्टार होटल द रामायण में 55 लग्जरी कमरे हैं। यहां एक  दिन का किराया 16 हजार रु. तक है। इन कमरों के लिए 30 दिसंबर...

नेशनल डेस्क: नए साल पर गोवा या पहाड़ी राज्यों में सेलिब्रेशन का ट्रेंड दशकों पुराना है। लेकिन, इस बार अयोध्या में यह टूटने जा रहा है। अयोध्या के फोर स्टार होटल द रामायण में 55 लग्जरी कमरे हैं। यहां एक  दिन का किराया 16 हजार रु. तक है। इन कमरों के लिए 30 दिसंबर से 2 जनवरी तक बुकिंग्स हो चुकी हैं। होटल मैनेजर सूर्य त्रिपाठी का कहना है कि पहली बार नए साल पर इस तरह की बुकिंग मिली है। लोग धर्मनगरी में रामलला के दर्शन से नए साल की शुरुआत करने आ रहे हैं। टूर गाइड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमोद मिश्र ने बताया कि पहली बार नए साल पर इतनी प्री-बुकिंग हैं।

PunjabKesari

अयोध्या में नए साल के मौके पर श्रद्धालुओं की भारी संख्या को देखते हुए तैयारियां जोरों पर हैं। रॉयल हेरिटेज होटल के मालिक संग्राम सिंह ने बताया कि उनके होटल के सभी 175 कमरों की बुकिंग फुल है। इस स्थिति से निपटने के लिए वे डोरमेट्री की व्यवस्था भी कर रहे हैं ताकि पर्यटकों को ठंड में कोई परेशानी न हो। अयोध्या में होटल, होम स्टे और धर्मशालाओं के करीब 6,000 कमरे उपलब्ध हैं, जिनमें से 88% तक भर चुके हैं।

PunjabKesari

अयोध्या के पुलिस क्षेत्राधिकारी,आशुतोष तिवारी ने जानकारी दी कि अभी प्रतिदिन 60 से 70 हजार श्रद्धालु अयोध्या पहुंच रहे हैं, लेकिन नए साल के दौरान यह संख्या 2 से 3 लाख तक पहुंचने का अनुमान है। इस बढ़ी हुई भीड़ को संभालने के लिए ट्रैफिक डायवर्जन और अन्य जरूरी इंतजाम किए गए हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!