Edited By Harman Kaur,Updated: 10 Jun, 2025 03:39 PM

केरल के कासरगोड जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां बचपन की दुश्मनी के चलते दो दोस्तों ने अपने एक साथी पर हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
नेशनल डेस्क: केरल के कासरगोड जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां बचपन की दुश्मनी के चलते दो दोस्तों ने अपने 60 साल के एक साथी पर हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
रिपोर्ट के अनुसार, घटना 2 जून की है, जब मालोथु बालकृष्णन और मैथ्यू नाम के दो व्यक्तियों ने अपने बचपन के साथी बाबू पर हमला कर दिया। चौंकाने वाली बात यह है कि इस हमले की जड़ें लगभग 50 साल पुरानी हैं। तीनों आरोपी एक साथ चौथी कक्षा में पढ़ते थे। पुलिस के मुताबिक, बचपन में बाबू ने कथित तौर पर बालकृष्णन और मैथ्यू से मारपीट की थी। उसी पुरानी घटना का बदला लेने के लिए उन्होंने अब हमला किया।
एफआईआर के अनुसार, 2 जून को जब तीनों किसी कारणवश एक ही जगह मिले, तो बालकृष्णन ने बाबू का कॉलर पकड़ लिया और मैथ्यू ने पत्थर से उसके चेहरे और पीठ पर वार किया। इस हमले में बाबू के दो दांत टूट गए और उन्हें गंभीर चोटें आईं। उन्हें तुरंत कन्नूर के परियारम स्थित सरकारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।
हमले से कुछ दिन पहले तीनों के बीच बचपन की उसी घटना को लेकर बहस हुई थी, जिसे बाद में सुलझा लिया गया था। लेकिन बालकृष्णन और मैथ्यू इस बात को भुला नहीं पाए और अंततः हमला कर दिया। फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है।
ये भी पढ़ें...
- बनास नदी में डूबने से 8 युवकों की मौत, नहाने गया था 11 दोस्तों का ग्रुप
राजस्थान के टोंक जिले में आठ युवकों की मंगलवार को बनास नदी में डूबने से मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को रेस्क्यू कर पोस्टमार्टम देने के लिए पहुंचा दिया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।