Edited By Parveen Kumar,Updated: 07 Jun, 2025 09:28 PM

आईपीएल 2025 खत्म होने के बाद भी भारत में टी20 क्रिकेट का रोमांच जारी है। महाराष्ट्र में चल रही महाराष्ट्र प्रीमियर लीग में शनिवार, 7 जून को रत्नागिरी जेट्स और कोल्हापुर टस्कर्स के बीच खेले गए मुकाबले में दर्शकों को जबरदस्त क्रिकेट देखने को मिला।
नेशनल डेस्क: आईपीएल 2025 खत्म होने के बाद भी भारत में टी20 क्रिकेट का रोमांच जारी है। महाराष्ट्र में चल रही महाराष्ट्र प्रीमियर लीग में शनिवार, 7 जून को रत्नागिरी जेट्स और कोल्हापुर टस्कर्स के बीच खेले गए मुकाबले में दर्शकों को जबरदस्त क्रिकेट देखने को मिला। इस मैच की सबसे बड़ी खासियत रही दिव्यांग हिंगानेकर की तूफानी बल्लेबाजी। रत्नागिरी की शुरुआत बेहद खराब रही और सिर्फ 3 रन पर ही टीम ने 4 विकेट गंवा दिए। ऐसे मुश्किल समय में कप्तान अजीम काजी और दिव्यांग ने मिलकर 92 रन की शानदार साझेदारी की।
दिव्यांग हिंगानेकर ने सिर्फ 26 गेंदों में 58 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 6 छक्के और 2 चौके लगाए। उन्होंने 11वें ओवर में कोल्हापुर के गेंदबाज अथर्व डकवे की शुरुआती 5 गेंदों पर लगातार 5 छक्के जड़ दिए। हालांकि छठी गेंद पर छक्का नहीं लग सका, लेकिन पूरे ओवर में 32 रन बन गए। दिव्यांग के इस हमले से अथर्व के 4 ओवरों में 61 रन खर्च हो गए।
इसके अलावा कप्तान अजीम काजी ने 38 गेंदों में 47 रन और निखिल नाइक ने 28 गेंदों में 40 रन बनाए, जिससे रत्नागिरी ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 173 रन बनाए।
दिव्यांग हिंगानेकर घरेलू क्रिकेट में महाराष्ट्र टीम के लिए ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में खेल चुके हैं। उन्होंने अब तक 40 टी20 मैचों में 297 रन और 30 विकेट अपने नाम किए हैं। उनकी यह पारी दिखाती है कि वह किसी भी वक्त मैच का रुख पलट सकते हैं।