'भविष्य में फिर तबाही मचा सकता है कोरोना वायरस', चीनी वैज्ञानिक की रिचर्स में हुआ बड़ा खुलासा

Edited By Updated: 25 Sep, 2023 06:14 AM

a big revelation in the research of a chinese scientist

चीन की सबसे फेमस वायरोलॉजिस्ट शी झेंगली ने चेतावनी दी है कि भविष्य में कोरोना वायरस की एक और लहर आ सकती है। शी झेंगली को ‘बैटवूमन’ के नाम से भी जाना जाता है

इंटरनेशनल डेस्कः चीन की सबसे फेमस वायरोलॉजिस्ट शी झेंगली ने चेतावनी दी है कि भविष्य में कोरोना वायरस की एक और लहर आ सकती है। शी झेंगली को ‘बैटवूमन’ के नाम से भी जाना जाता है। शी ने हाल में ही सहयोगियों के साथ लिखे एक पेपर में चेतावनी दी है कि दुनिया को कोविड 19 जैसी एक और बीमारी के लिए तैयार रहना चाहिए क्योंकि अगर कोरोना वायरस कोरोना वायरस का कारण बनता है तो इससे कई बीमारियां हो सकती हैं और इसके भविष्य में फैलने की अधिक संभावनाएं हैं।
PunjabKesari
कोरोना वायरस के कारण 2003 में एक सिंड्रोम के कारण उत्पन्न हुई। इससे दुनियाभर में लाखों लोगों की मौत हो गई। चीन और हांगकांग में भी कोरोना वायरस ने जमकर कहर बरपाया था। इस रिचर्स में वुहान इस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी से शी की टीम ने 40 कोरोना वायरस प्रजातियों के मानव में फैलाव के जोखिम का मूल्यांकन किया और उनमें आधे से अधिक को जोखिम भरा कररा दिया।

इनमें से छह बीमारियां ऐसी हैं, जो पहले ही लोगों को संक्रमित कर चुकी हैं और अन्य तीन ने बीमारियां पैदा की। इनमे से कुछ बीमारियों ने जानवरों को भी संक्रमित किया है। यह पेपर जुलाई में अंग्रेजी भाषा में जर्नल इमर्जिंग माइक्रोब्स एंड इन्फेंक्शन्स में प्रकाशित हुआ था। लेकिन इस महीने चीनी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
PunjabKesari
रिचर्स मे दावा किया गया है कि यह लगभग तय है कि भविष्य में कोरोना महामारी जैसी और बीमारी सामने आएंगी। यह रिचर्स वायरल लक्षणों के विश्लेषण पर आधारित था, जिसमें जनसंख्या, आनुवंशिक विविधता, मेजबान प्रजातियां और ज़ूनोसिस का कोई पिछला इतिहास शामिल था - ऐसी बीमारियाँ जो जानवरों से मनुष्यों में फैलती हैं। यह आंशिक रूप से इसलिए हो सकता है क्योंकि अध्ययन चीनी भाषा में नहीं लिखा गया था, लेकिन देश के रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र के एक वैज्ञानिक ने कहा कि यह चीन की शून्य-कोविड नीतियों के अचानक उलट होने के बाद विषय से आगे बढ़ने की इच्छा को भी दर्शाता है।

शी ने कहा, "कभी-कभी निजी बातचीत में अन्य सार्वजनिक स्वास्थ्य विद्वानों के साथ बात करते समय हमने देखा है कि जानबूझकर या अनजाने में चीनी अधिकारी कोविड-19 को कम महत्व दे रहे हैं और कुछ शहरों ने संक्रमण डेटा जारी करना बंद कर दिया है।"वैज्ञानिक ने नाम न छापने की शर्त पर बात की क्योंकि वह मीडिया से बात करने के लिए अधिकृत नहीं हैं। वुहान टीम ने त्वरित और संवेदनशील परीक्षण उपकरणों की भी पहचान की है जिनका उपयोग इन उच्च जोखिम वाले वायरस की सक्रिय निगरानी के लिए किया जा सकता है।
PunjabKesari
शी और उनके सहयोगियों ने रोगज़नक़ के महत्वपूर्ण मेजबानों की भी पहचान की, जिसमें चमगादड़ और कृंतक जैसे प्राकृतिक मेजबान, या ऊंट, सिवेट, सूअर या पैंगोलिन सहित संभावित मध्यवर्ती मेजबान शामिल हैं।सीडीसी वैज्ञानिक ने कहा, जबकि अधिकांश वायरोलॉजी अध्ययन एक विशिष्ट वायरस के विभिन्न गुणों और तंत्रों के बारे में जानने के लिए गहराई से अध्ययन करते हैं, यह शोध "कोरोनोवायरस के शब्दकोश" के करीब है। उन्होंने कहा, "ऐसे अध्ययनों को अभूतपूर्व या तकनीकी रूप से चुनौतीपूर्ण नहीं माना जाता है और इस प्रकार क्षेत्र में कम महत्व दिया जाता है, लेकिन वे महत्वपूर्ण हैं।"

वैज्ञानिक ने कहा कि इस तरह के ज्ञान से लैस होने पर, भविष्य में सार्वजनिक स्वास्थ्य संकटों में टीकों के परीक्षण और विकास की प्रक्रिया को गति देने में मदद मिलेगी। कई चीनी वायरोलॉजिस्ट शी के काम के प्रति बढ़ती संवेदनशीलता को देखते हुए उनके नवीनतम शोध पर टिप्पणी करने से अनिच्छुक थे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!