Edited By Harman Kaur,Updated: 08 Jun, 2025 05:26 PM

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल अब सिर्फ शिक्षा या चिकित्सा जैसे गंभीर क्षेत्रों तक सीमित नहीं रहा, बल्कि यह तकनीक अब आम जीवन के छोटे-छोटे फैसलों में भी जगह बना रही है। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में एक युवक ChatGPT की मदद से बाजार से...
नेशनल डेस्क: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल अब सिर्फ शिक्षा या चिकित्सा जैसे गंभीर क्षेत्रों तक सीमित नहीं रहा, बल्कि यह तकनीक अब आम जीवन के छोटे-छोटे फैसलों में भी जगह बना रही है। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में एक युवक ChatGPT की मदद से बाजार से तरबूज खरीदता नजर आ रहा है। यह प्रयोग न केवल सफल होता है, बल्कि भविष्य की AI-निर्भर जीवन शैली की झलक भी देता है।
वीडियो में युवक ChatGPT के प्रो वर्जन का उपयोग करते हुए एक रसदार तरबूज खरीदने की कोशिश करता है। ChatGPT कैमरा और माइक्रोफोन के जरिए न सिर्फ तरबूज की बनावट और रंग को देखकर राय देता है, बल्कि थपथपाकर उत्पन्न हुई आवाज़ से भी तरबूज की मिठास का अंदाजा लगाता है।
वहीं, जब घर लौटकर युवक तरबूज काटता है, तो अंदर से वह बेहद लाल, मीठा और रसीला निकलता है। यह प्रयोग ChatGPT की क्षमता को दर्शाता है और यह भी कि AI अब आम नागरिकों की दैनिक जरूरतों का भी हिस्सा बनने जा रहा है।
वीडियो के सामने आने के बाद टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट्स के बीच बहस छिड़ गई है कि क्या AI पर निर्भरता आने वाले समय में हमारी सोचने और समझने की क्षमता को प्रभावित करेगी? कुछ लोग इसे “मानव दिमाग को सुस्त बनाने वाला टूल” बता रहे हैं, वहीं विशेषज्ञ इसे कैलकुलेटर की तरह एक सहायक उपकरण मानते हैं जो निर्णय को आसान बनाता है।