PAN Card बनवाने के लिए अब Adhar card होगा जरुरी, 1 जुलाई 2025 से लागू होगा नया नियम

Edited By Updated: 23 Jun, 2025 12:57 PM

aadhar card will now be necessary to get a pan card

अगर आप नया पैन कार्ड बनवाने की सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने एक नया नियम लागू कर दिया है, जिसके तहत 1 जुलाई, 2025 से PAN Card के लिए आधार नंबर और आधार सत्यापन अनिवार्य होगा।

नेशनल डेस्क: अगर आप नया पैन कार्ड बनवाने की सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने एक नया नियम लागू कर दिया है, जिसके तहत 1 जुलाई, 2025 से PAN Card के लिए आधार नंबर और आधार सत्यापन अनिवार्य होगा। यह एक बड़ा बदलाव है, क्योंकि अभी तक पैन कार्ड बनवाने के लिए आधार जरूरी नहीं था और कोई भी वैध पहचान पत्र तथा जन्म प्रमाणपत्र इसके लिए काफी होते थे।

क्यों किया गया यह बदलाव?

जानकारों का मानना है कि आधार-आधारित सत्यापन का यह कदम कई महत्वपूर्ण उद्देश्यों को पूरा करेगा:

  • डिजिटलीकरण को बढ़ावा: यह प्रक्रिया को और अधिक डिजिटल बनाएगा।
  • जवाबदेही और अनुपालन: टैक्स दाखिल करने में अधिक पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करेगा।
  • टैक्स चोरी पर रोक: सरकार का मानना है कि इस कदम से टैक्स चोरी रोकने में मदद मिलेगी। जो लोग अपनी आय छुपाते हैं, उन पर सख्ती की जा सकेगी।

PunjabKesari

PAN Card पर लगेगी लगाम

जानकारों का यह भी कहना है कि पैन बनवाने में आधार को अनिवार्य करने से फर्जी पैन कार्ड पर प्रभावी रोक लगेगी। अभी भी कई जालसाज फर्जी पैन कार्ड बनाकर गलत कामों को अंजाम देते हैं। अब आधार के बायोमेट्रिक सत्यापन के चलते यह सब संभव नहीं होगा।

ये भी पढ़ें-http://कनिष्क बमबारी की 40वीं बरसी: कॉर्क द्वीप पहुंचे केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी, 329 पीड़ितों को देंगे श्रद्धांजलि

Indian Income Tax Department के नियमों के अनुसार, किसी भी व्यक्ति को एक से अधिक पैन कार्ड रखने की अनुमति नहीं है। यदि किसी के पास एक से अधिक पैन कार्ड पाया जाता है, तो उस पर 10,000 रुपये का जुर्माना लगाया जा सकता है। नया नियम इस तरह की धोखाधड़ी को रोकने में मदद करेगा।

PunjabKesari

मौजूदा PAN Card धारकों के लिए क्या है नियम?

आपको बता दें कि मौजूदा पैन कार्ड धारकों के लिए अपने आधार को पैन से जोड़ने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2025 है। अच्छी बात यह है कि इस अवधि तक लिंक करने पर कोई जुर्माना नहीं लगेगा। यदि कोई व्यक्ति इस तिथि तक अपने आधार को पैन से लिंक नहीं करता है, तो अगले साल से उनका पैन कार्ड निष्क्रिय हो जाएगा। सभी मौजूदा पैन कार्ड धारकों को सलाह दी जाती है कि वे समय रहते अपने पैन को आधार से लिंक करवा लें।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!