Edited By Harman Kaur,Updated: 12 Jun, 2025 03:40 PM

गुजरात की राजधानी अहमदाबाद से एक दर्दनाक विमान हादसे की खबर सामने आई है। सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से लंदन के लिए उड़ान भरने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट AI171 टेक-ऑफ के कुछ ही मिनटों बाद क्रैश हो गई। हादसा दोपहर करीब 1:10 बजे हुआ, जब...
नेशनल डेस्क: गुजरात की राजधानी अहमदाबाद से एक दर्दनाक विमान हादसे की खबर सामने आई है। सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से लंदन के लिए उड़ान भरने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट AI171 टेक-ऑफ के कुछ ही मिनटों बाद क्रैश हो गई। हादसा दोपहर करीब 1:10 बजे हुआ, जब बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर मॉडल का विमान रनवे छोड़ते ही नियंत्रण खो बैठा और एयरपोर्ट परिसर में ही गिर गया।हादसे के तुरंत बाद विमान में भयानक आग लग गई, और पूरे इलाके में धुएं का गुबार फैल गया। राहत एवं बचाव कार्य के लिए फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां और एम्बुलेंस की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं।
242 लोग थे विमान में सवार
प्राप्त जानकारी के अनुसार, विमान में कुल 242 लोग सवार थे, जिनमें क्रू मेंबर भी शामिल हैं। यह विमान रोजाना अहमदाबाद से लंदन के गैटविक एयरपोर्ट के लिए ऑपरेट किया जाता है और इसे लगभग 9 घंटे की उड़ान के बाद रात 10:45 बजे लंदन पहुंचना था। बता दें कि ये विमान अमेरिकी कंपनी बोइंग का 787-8 ड्रीमलाइनर प्लेन था। टाटा ग्रुप की एयरलाइन कंपनी- एयर इंडिया अहमदाबाद से लंदन के लिए रोजाना एक फ्लाइट ऑपरेट करती है। बोइंग 787-8 में बिजनेस क्लास और इकोनॉमी क्लास की कुल 254 से लेकर 267 सीट होती हैं।
AI171 का नियमित संचालन और रजिस्ट्रेशन डिटेल
क्रैश हुआ विमान VT-ANB रजिस्ट्रेशन वाला एयरक्राफ्ट था। एयर इंडिया की यही फ्लाइट नंबर AI171 इससे पहले 5, 7, 9, 10 और 11 जून को भी अहमदाबाद से लंदन जा चुकी है। एयरलाइन के सोशल मीडिया हैंडल से जारी बयान में कहा गया है कि वे हादसे की जानकारी जुटा रहे हैं, जिसे जल्द ही एयर इंडिया की वेबसाइट और एक्स (Twitter) हैंडल पर सार्वजनिक किया जाएगा।