अहमदाबाद में एअर इंडिया का प्लेन क्रैश, हादसे पर कर्नाटक और UP के मुख्यमंत्री ने जताया दुख

Edited By Harman Kaur,Updated: 12 Jun, 2025 04:56 PM

air india plane cm of karnataka and up expressed grief over the accident

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बृहस्पतिवार को एयर इंडिया उड़ान हादसे को बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना करार देते हुए विमान में सवार सभी यात्रियों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना की। वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी विमान के...

नेशनल डेस्क: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बृहस्पतिवार को एयर इंडिया उड़ान हादसे को बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना करार देते हुए विमान में सवार सभी यात्रियों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना की। वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने पर गहरा दुख व्यक्त किया।
 

सिद्धारमैया ने ‘एक्स' पर कहा, ‘‘गुजरात के अहमदाबाद में एयर इंडिया के विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर पाकर बहुत दुखी हूं, जिसमें 200 से ज्यादा यात्री सवार थे।'' उन्होंने कहा, ‘‘यह बहुत ही दुखद घटना है। सभी की सुरक्षा के लिए प्रार्थना कर रहा हूं और उम्मीद करता हूं कि प्रभावित हुए सभी लोगों को समय पर मदद और उपचार मिले।''
PunjabKesari
 

वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को अहमदाबाद से लंदन जा रहे एअर इंडिया के विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने पर गहरा दुख व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने इस घटना को "बेहद दुखद" बताया और पीड़ितों के परिजनों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त की।

योगी आदित्यनाथ ने कहा, "अहमदाबाद में विमान दुर्घटना की खबर बहुत दुखद है। इसमें कई यात्रियों की जान चली गई है। मैं ईश्वर से सभी की सुरक्षा की प्रार्थना करता हूं और आशा करता हूं कि ऐसी घटनाओं में और लोगों की जान न जाए।" मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिवारों के लिए शक्ति और साहस की प्रार्थना की और उन्हें दुख की इस घड़ी में राज्य सरकार की एकजुटता का आश्वासन दिया। उन्होंने ये टिप्पणी राज्य की राजधानी में इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में एक मीडिया समूह द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए की। बता दें कि एयर इंडिया की उड़ान संख्या एआई 171 बृहस्पतिवार को अहमदाबाद से लंदन, गैटविक के लिए प्रस्थान कर रही थी और विमान उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद हवाई अड्डे के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!