पहलगाम हमले के बाद पीएम मोदी की बैठकों का दौर जारी, अब वायुसेना प्रमुख ने भी की मुलाकात

Edited By Updated: 04 May, 2025 03:26 PM

airforce chief amarpreet singh meets pm modi amid pakistan tensions

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मामलों पर लगातार सक्रिय हैं। रविवार को वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमरप्रीत सिंह ने पीएम मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की। यह मुलाकात पहलगाम हमले...

नेशनल डेस्क. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मामलों पर लगातार सक्रिय हैं। रविवार को वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमरप्रीत सिंह ने पीएम मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की। यह मुलाकात पहलगाम हमले के मद्देनजर काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। इससे पहले शनिवार को नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश त्रिपाठी ने भी पीएम मोदी से मुलाकात की थी, जिसमें उन्होंने नौसेना की तैयारियों और सक्रियता की जानकारी दी थी।   

पहलगाम हमले के बाद पीएम मोदी लगातार उच्च स्तरीय बैठकें कर रहे हैं। उन्होंने दो बार कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की बैठक भी बुलाई है, जिसमें सेना को कार्रवाई के लिए पूरी छूट दी गई है। पीएम मोदी तीनों सेना प्रमुखों के साथ अलग-अलग बैठकें भी कर रहे हैं, ताकि पाकिस्तान के खिलाफ संभावित कार्रवाई की रणनीति तैयार की जा सके।   

तीनों सेना प्रमुखों से अलग-अलग मुलाकात

26 अप्रैल को पहलगाम हमले के बाद पीएम मोदी ने पहली CCS बैठक की, जिसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ अनिल चौहान और तीनों सेना प्रमुख शामिल हुए।

30 अप्रैल को सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी ने पीएम मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की, जिसमें विदेश मंत्री और एनएसए भी मौजूद थे।

3 मई को नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश त्रिपाठी ने पीएम मोदी से मुलाकात की, जो लगभग एक घंटे तक चली।

4 मई को वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमरप्रीत सिंह ने पीएम मोदी से मुलाकात की, जो लगभग 40 मिनट तक चली।   

पीएम मोदी का स्पष्ट निर्देश

पीएम मोदी ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि भारत की प्रतिक्रिया का समय, तरीका और लक्ष्य सेनाएं खुद तय करेंगी। पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के बीच सरकार लगातार सक्रिय है। पीएम मोदी ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि देश आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई के लिए प्रतिबद्ध है। केंद्र सरकार ने कहा है कि पहलगाम हमले के दोषियों और साजिशकर्ताओं को कड़ी सजा दी जाएगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!