गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा ने पिता को दिया हौंसला, बोलीं- 'टेंशन मत लो, जल्द बाहर आऊंगी'

Edited By Updated: 26 May, 2025 11:40 AM

arrested youtuber jyoti malhotra encouraged her father

पाकिस्तान के लिए भारत की जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को लगभग एक हफ़्ते बाद उनके पिता हरीश मल्होत्रा से मिलने दिया गया। यह मुलाक़ात सुरक्षा एजेंसियों की पूछताछ के दौरान हुई और सिर्फ़ कुछ मिनटों की थी, लेकिन यह पल...

नेशनल डेस्क: पाकिस्तान के लिए भारत की जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को लगभग एक हफ़्ते बाद उनके पिता हरीश मल्होत्रा से मिलने दिया गया। यह मुलाक़ात सुरक्षा एजेंसियों की पूछताछ के दौरान हुई और सिर्फ़ कुछ मिनटों की थी, लेकिन यह पल पिता-बेटी दोनों के लिए बेहद भावुक करने वाला था। इस मुलाक़ात में ज्योति ने अपने पिता को ढांढस बंधाया और उन्हें चिंता न करने को कहा।

ज्योति ने अपने पिता से कहा, "आप टेंशन मत लो. मेरे लिए वकील करने की जरूरत नहीं है. जज साहब ने मेरे लिए वकील की व्यवस्था कर दी है। मैं जल्द बाहर आऊंगी।" बेटी की ये बातें सुनकर हरीश मल्होत्रा भावुक हो उठे।

PunjabKesari

क्या हैं ज्योति मल्होत्रा पर आरोप?

ज्योति मल्होत्रा पर आरोप है कि उन्होंने भारत में विभिन्न संवेदनशील स्थानों पर जाकर वीडियो बनाए और उन्हें अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया। सुरक्षा एजेंसियों को संदेह है कि वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के एजेंटों के संपर्क में थीं। इन्हीं आरोपों के चलते उन्हें हिरासत में लिया गया और बाद में गिरफ्तार कर लिया गया।

जांच का दायरा बढ़ा

सुरक्षा एजेंसियों के अलावा, जिन जगहों पर ज्योति ने वीडियो बनाए हैं, वहां की स्थानीय पुलिस भी उनसे पूछताछ कर रही है। हिसार कोर्ट ने पहले ज्योति को पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा था, जिसे बाद में चार दिन और बढ़ा दिया गया। चौंकाने वाली बात यह है कि ज्योति के पिता को कोर्ट में पेशी के दिन आने से रोक दिया गया था। परिवार का दावा है कि उन्हें एक महिला पुलिसकर्मी का फोन आया था, जिसमें कहा गया था कि 'आज पेशी है, लेकिन आप कोर्ट में मत आइएगा।'

PunjabKesari

पिता का दर्द और अनसुलझे सवाल

बेटी से मुलाक़ात से पहले हरीश मल्होत्रा ने अपना दर्द बयां किया था। उन्होंने कहा था कि उनके पास इतने पैसे नहीं हैं कि वह अपनी बेटी के पक्ष में कोई अच्छा वकील कर सकें और केस लड़ सकें। यह कहते हुए उनकी आंखें भर आई थीं। हरीश ने यह भी बताया था कि ज्योति की गिरफ्तारी के बाद से वह न तो अपनी बेटी से मिल पाए थे और न ही बात कर सके थे। उनका कहना है कि पुलिस उनके घर से जो भी सामान ले गई है, उसमें से कुछ भी वापस नहीं मिला है और ज्योति जो डायरी अपने साथ रखती थी उसके बारे में भी कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने बताया कि पिछले ढाई साल से ज्योति वीडियो बनाकर यूट्यूब पर अपलोड कर रही थी।

अन्य राज्यों की पुलिस भी पहुंची

राजस्थान, मध्य प्रदेश, पंजाब, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश पुलिस पहले ही ज्योति से पूछताछ कर चुकी हैं. सोमवार को गोवा और यूपी पुलिस की टीमें भी हिसार पहुंचीं. ज्योति से उन सभी जगहों की जानकारी ली जा रही है जहां उन्होंने वीडियो शूट किए थे, साथ ही यह भी पूछा जा रहा है कि उन्होंने वे वीडियो किससे साझा किए और उनका उद्देश्य क्या था.

बैंक खातों और विदेश यात्राओं की भी जांच

पुलिस को संदेह है कि ज्योति के पास विदेश घूमने के लिए जो पैसा था, उसके स्रोत स्पष्ट नहीं हैं. वह दुबई, पाकिस्तान, चीन, थाईलैंड जैसे देशों में गई हैं. ऐसे में यह जांच का विषय है कि उनके पास इतने पैसे कहां से आए. पुलिस ने ज्योति और उनके पिता के बैंक खातों की डिटेल खंगालनी शुरू कर दी है, ताकि पता लगाया जा सके कि कहीं फंड ट्रांसफर उन्हीं के जरिए तो नहीं हुआ. पुलिस सूत्रों के अनुसार, जांच अभी लंबी चलने वाली है, और इसमें केंद्रीय जांच एजेंसियां भी सक्रिय रूप से शामिल हो चुकी हैं. फिलहाल हिसार पुलिस की एसआईटी टीम जांच की अगुवाई कर रही है, जिसमें डीएसपी सिविल लाइन, एसएचओ और इकोनॉमिक सेल के अधिकारी शामिल हैं.

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!