Edited By ,Updated: 27 Aug, 2015 01:24 PM

भोपाल में रहने वाले हर्ष सोनगरा(19) बचपन से ही डिले मोट कोआर्डिनेशन बीमारी से पीड़ित हैं और इस बीमारी में बच्चों की ग्रोथ बहुत धीमी होती है लेकिन हर्ष ने कई एप्स डेवलप करके पूरी दुनिया में अपना....
भोपाल : भोपाल में रहने वाले हर्ष सोनगरा(19) बचपन से ही डिले मोट कोआर्डिनेशन बीमारी से पीड़ित हैं और इस बीमारी में बच्चों की ग्रोथ बहुत धीमी होती है लेकिन हर्ष ने कई एप्स डेवलप करके पूरी दुनिया में अपना और अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है । हर्ष के पिता राजेश सोनगरा बिजनेसमैन हैं ।
हर्ष बताते है कि माय चाइल्ड ऐप्लिकेशन जो डॉक्टर्स की गाइडेंस से पेरेंट्स की हेल्प के लिए तैयार किया गया है ,इसमें बच्चों के व्यवहार और विकास से जुड़ी बीमारी की जानकारी मिलती है। हर्ष ने कई ऐप्स तैयार किए जैसे वैट कैलकुलेटर,इलास्टिसिटी ऑफ डिमांड । यही नहीं शेरिल सैंडबर्ग जो फेसबुक की CEO है उन्होंने भी अपने एक पोस्ट में हर्ष सोनगरा के 'माई चाइल्ड' ऐप की तारीफ की है। उन्होंने फेसबुक के Fbstart प्रोग्राम के तहत हर्ष की मदद करने की घोषणा की है।
जानकारी के मुताबिक हर्ष सोनगरा को पिछले वर्ष नोकिया ने "डेवलपर ऑफ द वीक' और उसके द्वारा तैयार किए गए एेप "माय चाइल्ड' को ‘ऐप ऑफ द डे’ चुना था ।‘नोकिया एक्स गो पोर्ट’ कॉम्पिटीशन में हर्ष सेकंड रनरअप रह चुके हैं।