Bank Holiday Alert: जानें 30 जून से 6 जुलाई के बीच कब-कब बंद रहेंगे बैंक

Edited By Updated: 30 Jun, 2025 12:29 PM

bank holiday remna ni kharchi puja in tripura will banks be closed today

अगले हफ्ते यदि आप बैंक जाने की योजना बना रहे हैं, तो यह जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण हो सकती है। 30 जून से लेकर 6 जुलाई 2025 तक देश के कुछ हिस्सों में बैंक 3 दिन तक बंद रहेंगे। अगर आप इन दिनों में बैंक से जुड़े किसी काम की योजना बना रहे हैं, तो...

नेशनल डेस्क: अगले हफ्ते यदि आप बैंक जाने की योजना बना रहे हैं, तो यह जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण हो सकती है। 30 जून से लेकर 6 जुलाई 2025 तक देश के कुछ हिस्सों में बैंक 3 दिन तक बंद रहेंगे। अगर आप इन दिनों में बैंक से जुड़े किसी काम की योजना बना रहे हैं, तो आपको पहले से ये जानकारी होना बेहद जरूरी है। आइए जानते हैं, उन तारीखों और स्थानों के बारे में जहां बैंकों में छुट्टियां रहेंगी और इसके साथ ही यह भी जानते हैं कि बैंक बंद रहने के बावजूद आप किस तरह से अपनी बैंकिंग सेवाएं जारी रख सकते हैं।

30 जून 2025 (सोमवार) – मिज़ोरम में रेमना नी

30 जून को मिज़ोरम में "रेमना नी" के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे। यह दिन मिज़ोरम शांति समझौते (1986) की सालगिरह के रूप में मनाया जाता है। अगर आप मिज़ोरम के किसी हिस्से में हैं, तो इस दिन बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध नहीं रहेंगी। इस दिन बैंक से संबंधित किसी भी काम को पहले ही निपटा लें।

03 जुलाई 2025 (गुरुवार) – त्रिपुरा में खारची पूजा

त्रिपुरा में 3 जुलाई को "खारची पूजा" मनाई जाएगी, जो आदिवासी देवताओं चतुर्दश देवता को समर्पित होती है। इस दिन त्रिपुरा के कई हिस्सों में बैंक बंद रहेंगे। खासकर अगरतला जैसे बड़े शहर में बैंक इस दिन बंद रहेंगे। यदि आपको किसी जरूरी ट्रांजेक्शन की आवश्यकता है, तो इस दिन को ध्यान में रखते हुए पहले ही योजना बनाएं।

05 जुलाई 2025 (शनिवार) – जम्मू और श्रीनगर में गुरु हरगोबिंद जी की जयंती

5 जुलाई को जम्मू और श्रीनगर में गुरु हरगोबिंद जी की जयंती मनाई जाएगी। इस दिन बैंकों में छुट्टी रहेगी, क्योंकि यह सिखों के छठे गुरु की जयंती होती है। जम्मू और श्रीनगर में रहने वाले ग्राहकों को इस दिन बैंक से संबंधित कोई भी काम निपटाने के लिए पहले से तैयारी करनी होगी। इस दिन की छुट्टी का फायदा उठाते हुए आप ऑनलाइन ट्रांजेक्शंस कर सकते हैं।

06 जुलाई 2025 (रविवार) – देशभर में बैंक बंद

6 जुलाई को रविवार होने की वजह से देशभर के सभी बैंकों में छुट्टी रहेगी। यह छुट्टी किसी विशेष क्षेत्रीय त्योहार के कारण नहीं है, बल्कि यह सामान्य सप्ताहिक छुट्टी होती है। हालांकि, रविवार होने के कारण आप बैंक में किसी भी प्रकार की सेवाएं नहीं ले पाएंगे। इस दिन को देखते हुए किसी भी जरूरी काम को शनिवार तक निपटाने की कोशिश करें।

बैंक हॉलिडे के दौरान कौन सी सेवाएं रहेंगी उपलब्ध?

बैंक हॉलिडे पर जहां बैंक की शाखाएं बंद रहेंगी, वहीं ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं पूरी तरह से चालू रहेंगी। आप इन सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं:

  • NEFT/RTGS ट्रांसफर: ऑनलाइन पैसे भेजने की सुविधा।

  • Demand Draft (DD): मांग पत्र जारी करने की सेवा।

  • Debit/Credit Card: कार्ड से लेन-देन की सुविधा।

  • Checkbook: चेकबुक का आवेदन और उपयोग।

  • Standing Instruction Setup: नियमित भुगतान सेट करने की सुविधा।

  • Account Information: खाता संबंधी जानकारी।

  • Locker Services: लॉकर संबंधित सेवाएं।

यानी अगर आपको किसी तरह का ट्रांजेक्शन करना हो, तो आप आसानी से उसे ऑनलाइन कर सकते हैं।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!