खूबसूरत नजारा: स्पेस से कुछ ऐसी दिखती है धरती, शुभांशु शुक्ला ने शेयर किया अनदेखा दृश्य, देखें तस्वीरें

Edited By Updated: 26 Jun, 2025 02:59 PM

beautiful view earth looks like this from space shubhanshu shared the photo

भारतीय अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ISS की ओर बढ़ रहे हैं और उन्होंने अपनी इस ऐतिहासिक यात्रा का रोमांचक अनुभव साझा किया है। जिस ड्रैगन यान से वह जा रहे हैं, उसकी खिड़की से उन्होंने पृथ्वी का अद्भुत नजारा भी दिखाया।

नेशनल डेस्क: भारतीय अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ISS की ओर बढ़ रहे हैं और उन्होंने अपनी इस ऐतिहासिक यात्रा का रोमांचक अनुभव साझा किया है। जिस ड्रैगन यान से वह जा रहे हैं, उसकी खिड़की से उन्होंने पृथ्वी का अद्भुत नजारा भी दिखाया।

PunjabKesari

धरती का मनमोहक दृश्य और 'जॉय' हंस का साथ

शुभांशु ने कंमाडर पेगी व्हिटसन से बाहर का नजारा दिखाने का आग्रह किया, जिस पर उन्होंने खिड़की से बाहर का दृश्य दिखाया। उस समय ड्रैगन यान यूरोप के ऊपर से गुजर रहा था। यह नजारा किसी कलाकार द्वारा नीले और हरे रंग के मिश्रण से तैयार किए गए कैनवास जैसा दिख रहा था। इस पूरी यात्रा के दौरान चारों अंतरिक्ष यात्री 'जॉय' नाम के एक हंस के सॉफ्ट टॉय से खेलते नजर आए।

PunjabKesari

यह मेरी नहीं, भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम की शुरुआत है-

शुभांशु शुक्ला ने अपनी अंतरिक्ष यात्रा को लेकर बेहद गर्व और उत्साह व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि लॉन्च वाले दिन ड्रैगन कैप्सूल में बैठे-बैठे 30 दिन के क्वारंटीन के बाद वह बस ये सोच रहे थे कि ये जल्दी निकले। उन्होंने कहा, "मैं बहुत ज्यादा प्राउड फील कर रहा हूं। कंधे पर तिरंगा ये बता रहा था कि सभी देशवासी मेरे साथ हैं। यह भारत के ह्यूमन स्पेसफ्लाइट के लिए एक बड़ा कदम है। आप सभी लोग मेरे साथ प्राउड फील करिए। मेरे जरिए आप भी इस यात्रा का पूरा आनंद लीजिए।"

शुक्ला ने अंतरिक्ष से अपना पहला संदेश भेजा: "नमस्ते मेरे प्यारे देशवासियों, क्या सवारी थी! 41 साल बाद हम फिर अंतरिक्ष में हैं।" उन्होंने इस अनुभव को एक सपने जैसा बताया और कहा, "यह मेरी यात्रा नहीं, भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम की शुरुआत है।"

PunjabKesari

अंतरिक्ष में योग और दीवारों पर काम

शुक्ला ने बताया कि लॉन्च के 10 मिनट बाद जब ड्रैगन यान रॉकेट से अलग हुआ, तो उन्होंने खिड़की से सूरज की चमक और तारों को देखा, जो उनके लिए अविश्वसनीय था। उन्होंने अपने क्रू के साथ हंसी-मजाक किया और योग की कुछ मुद्राएं भी आजमाईं। शुभांशु ने यह भी बताया कि वे अंतरिक्ष यान के अंदर दीवारों पर तैरते हुए हैंडल पकड़कर काम कर रहे हैं, जो गुरुत्वाकर्षणहीनता में काम करने का एक तरीका है। शुभांशु शुक्ला हंसते-खेलते ISS की ओर बढ़ रहे हैं, जो भारतीय अंतरिक्ष इतिहास में एक मील का पत्थर है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!