'मोदी सरकार ने जो काम शुरू किया, उसे पूरा किया', जयराम रमेश की टिप्पणी पर भाजपा का कड़ा पलटवार

Edited By Harman Kaur,Updated: 06 Jun, 2025 03:10 PM

bjp s strong retort to jairam ramesh s comment

भारतीय जनता पार्टी ने कश्मीर रेल संपर्क परियोजना के बारे में ‘‘अर्धसत्य फैलाने' के लिए कांग्रेस की आलोचना की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार ने जो काम शुरू किया उसे पूरा किया, जबकि विपक्षी पार्टी ने अपने कार्यकाल के दौरान केवल...

नेशनल डेस्क: भारतीय जनता पार्टी ने कश्मीर रेल संपर्क परियोजना के बारे में ‘‘अर्धसत्य फैलाने'' के लिए कांग्रेस की आलोचना की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार ने जो काम शुरू किया उसे पूरा किया, जबकि विपक्षी पार्टी ने अपने कार्यकाल के दौरान केवल घोषणाएं कीं और उन्हें पूरा करना भूल गई।
PunjabKesari
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने शुक्रवार को कहा कि उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेलवे लाइन (यूएसबीआरएल) शासन में निरंतरता का एक शानदार उदाहरण है, जिसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कभी स्वीकार नहीं करते, लेकिन वह इससे बच भी नहीं सकते। रमेश ने कहा कि शासन में निरंतरता शामिल होती है, ‘‘यह एक ऐसा तथ्य है ,जिसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपनी आत्म-प्रशंसा की चिरकालिक चाहत में लगातार नकारते रहते हैं।'' कांग्रेस नेता ने चिनाब नदी पर बने दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल का प्रधानमंत्री मोदी द्वारा उद्घाटन किए जाने से पहले यह टिप्पणी की।

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने रमेश की इस टिप्पणी पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए ‘एक्स' पर लिखा, ‘‘जयराम रमेश जी, अर्धसत्य फैलाना बंद करें।'' उन्होंने कहा कि तथ्य यह है कि चिनाब पुल परियोजना को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार ने 2002 में राष्ट्रीय परियोजना घोषित किया था, जिसके लिए 100 प्रतिशत केंद्रीय वित्त पोषण सुनिश्चित किया गया था। उन्होंने कहा कि कश्मीर घाटी को हर मौसम में संपर्क सुविधा प्रदान करने के लिए इसे 2003 में मंजूरी दी गई थी। भंडारी ने कहा, ‘‘2004 के बाद कांग्रेस ने इस पर एक इंच भी काम नहीं किया। कई अन्य परियोजनाओं की तरह इसे भी धूल खाने के लिए छोड़ दिया गया।''
PunjabKesari
उन्होंने कहा, ‘‘इसके बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार आई - जिसने न केवल ‘प्रगति' पहल के तहत इसे पुनर्जीवित किया, बल्कि हर अहम चरण की व्यक्तिगत रूप से निगरानी की और सुनिश्चित किया कि दुनिया का सबसे ऊंचा रेल पुल रिकॉर्ड समय में पूरा हो जाए।'' भाजपा प्रवक्ता ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हम सिर्फ आधारशिला नहीं रखते, बल्कि जो काम शुरू करते हैं उसे पूरा भी करते हैं जबकि इसके विपरीत कांग्रेस घोषणा करती है और भूल जाती है। हम काम पूरा करते हैं और बदलाव लाते हैं।''

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!