BSNL ने लॉन्च की 5G सेवा, बिना सिम चलेगा धड़ाधड़ इंटरनेट, जानें मंथली प्लान की कीमत?

Edited By Updated: 19 Jun, 2025 05:03 PM

bsnl launches 5g services in some cities

सरकारी टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल ने मोबाइल यूजर्स को बड़ी खुशी दी है। लंबे इंतजार के बाद बीएसएनएल ने अपनी 5G सेवा को लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम रखा गया है Quantum 5G सर्विस या Q-5G। फिलहाल इस नई फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस (FWA) सेवा को चुनिंदा क्षेत्रों...

National Desk : सरकारी टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल ने मोबाइल यूजर्स को बड़ी खुशी दी है। लंबे इंतजार के बाद बीएसएनएल ने अपनी 5G सेवा को लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम रखा गया है Quantum 5G सर्विस या Q-5G। फिलहाल इस नई फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस (FWA) सेवा को चुनिंदा क्षेत्रों में पेश किया गया है। इस कदम से लाखों यूजर्स की परेशानियां कम होने वाली हैं। आइए जानते हैं कि किन लोगों को इसका फायदा मिलेगा और इसकी मासिक कीमत क्या रहेगी। बीएसएनएल ने लगभग एक सप्ताह पहले अपने ग्राहकों से 5G सेवा के लिए नाम सुझाने का आग्रह किया था। अब Quantum 5G सर्विस के साथ कंपनी ने दावा किया है कि इससे यूजर्स को तेज़ डेटा कनेक्शन और बिना सिम के ऑपरेशन की सुविधा मिलेगी। हालांकि, अभी यह सेवा सॉफ्ट लॉन्च के दौर में है और इसका औपचारिक रूप से व्यावसायिक विस्तार अभी नहीं हुआ है।


BSNL ने चुनिंदा शहरों में 5G सेवा की शुरुआत की


टेलीकॉम कंपनी BSNL ने अब कुछ चुनिंदा सर्किल्स में अपनी Quantum 5G FWA सेवा को लॉन्च कर दिया है। यह सेवा मुख्य रूप से व्यवसायिक और एंटरप्राइज यूज़र्स के लिए डिज़ाइन की गई है, इसलिए आम ग्राहक फिलहाल इसका लाभ नहीं उठा पाएंगे। कंपनी के अनुसार, यह देश की पहली ऐसी 5G FWA सेवा है जिसमें न तो किसी तार की आवश्यकता है और न ही सिम कार्ड की। इसे पूरी तरह से देशी तकनीक के माध्यम से विकसित किया गया है और इसी तकनीक के आधार पर यह सेवा प्रदान की जाएगी।

यह भी पढ़े : 'हर तरफ तबाही का मंजर था...मिसाइल, बम गिर रहे थे', ईरान से भारत लौटे छात्रों ने बताई आपबीती

Quantum 5G की कीमत क्या होगी?


Quantum 5G FWA सेवा केवल हाई-स्पीड इंटरनेट डेटा उपलब्ध कराएगी, जिसमें वॉयस कॉलिंग की सुविधा शामिल नहीं होगी। इस सेवा की शुरुआती मासिक कीमत 999 रुपये निर्धारित की गई है। कुछ ही दिनों पहले BSNL ने अपनी 5G सेवा के नाम के लिए आम लोगों से सुझाव भी मांगे थे।

1 लाख नए मोबाइल टावरों की योजना


देश में नेटवर्क कवरेज को बेहतर बनाने के उद्देश्य से BSNL 1 लाख नए 4G और 5G मोबाइल टावर लगाने की योजना पर काम कर रही है। इस योजना को जल्द ही केंद्रीय कैबिनेट से मंजूरी मिलने की उम्मीद है। कंपनी ने पिछले वर्ष भी इतनी ही संख्या में टावर लगाने का संकल्प लिया था, जिसमें अब तक 70,000 से अधिक टावर सक्रिय हो चुके हैं।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!