G Pay, Phone Pe, Paytm पर बार-बार बैलेंस चेक करना पड़ेगा भारी, सरकार ने कर दिया बड़ा बदलाव

Edited By Parveen Kumar,Updated: 16 Jun, 2025 09:44 PM

checking balance repeatedly on g pay phone pe paytm will cost you heavily

आजकल पूरे देश में लोग ज्यादातर UPI से पेमेंट कर रहे हैं। लोग अब कैश रखने की बजाय मोबाइल से सीधे पेमेंट करना पसंद करते हैं। इसी को देखते हुए, UPI सिस्टम चलाने वाली सरकारी संस्था NPCI (भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम) ने कुछ अहम बदलाव किए हैं।

नेशनल डेस्क: आजकल पूरे देश में लोग ज्यादातर UPI से पेमेंट कर रहे हैं। लोग अब कैश रखने की बजाय मोबाइल से सीधे पेमेंट करना पसंद करते हैं। इसी को देखते हुए, UPI सिस्टम चलाने वाली सरकारी संस्था NPCI (भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम) ने कुछ अहम बदलाव किए हैं। इसी के साथ NPCI ने सभी UPI सेवाओं पर बार-बार बैलेंस चेक करने की लिमिट लगा दी है, आइए जानते हैं...

अब 10 सेकंड में होगा UPI पेमेंट

अब UPI से पेमेंट करना पहले से भी तेज हो जाएगा। पहले पेमेंट प्रोसेस में 30 सेकंड तक लगते थे, लेकिन अब यह समय घटाकर सिर्फ 10 सेकंड कर दिया गया है। मतलब, जब आप किसी को पैसे भेजेंगे या पेमेंट करेंगे, तो वह सिर्फ 10 सेकंड में पूरा हो जाएगा। यह बदलाव 16 जून से लागू हो गया है।

दिन में सिर्फ 50 बार ही चेक कर सकेंगे अकाउंट बैलेंस

NPCI ने एक और बदलाव किया है। अब कोई भी ग्राहक UPI ऐप के जरिए दिन में सिर्फ 50 बार ही अपने अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकेगा। अभी तक ऐसी कोई सीमा नहीं थी, लेकिन सिस्टम की तेजी और लोड को ध्यान में रखते हुए यह लिमिट लगाई गई है। अगर कोई ग्राहक इस लिमिट से ज्यादा बार बैलेंस चेक करता है, तो उसे दिक्कत हो सकती है या बैलेंस चेक नहीं कर पाएगा।

क्यों किया गया यह बदलाव?

NPCI का कहना है कि इन बदलावों का मकसद UPI पेमेंट को और ज्यादा तेज, आसान और बेहतर बनाना है, जिससे लोगों का अनुभव और अच्छा हो सके।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!