'PM मोदी ने बदली देश की तकदीर और तस्वीर' , CM भजनलाल शर्मा ने की प्रधानमंत्री के नेतृत्व की सराहना

Edited By Harman,Updated: 10 Jun, 2025 06:05 PM

cm bhajan lal sharma praised the leadership of the prime minister

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मजबूत संकल्प व अदम्य इच्छाशक्ति से देश की तकदीर और तस्वीर बदल दी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने न केवल भारत को एक नयी दिशा दी, बल्कि इसे वैश्विक मंच पर...

नेशनल डेस्क: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मजबूत संकल्प व अदम्य इच्छाशक्ति से देश की तकदीर और तस्वीर बदल दी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने न केवल भारत को एक नयी दिशा दी, बल्कि इसे वैश्विक मंच पर एक सम्मानजनक और शक्तिशाली पहचान भी दिलाई।

भजनलाल शर्मा ने केंद्र में मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के 11 साल पूरे होने पर उनकी सरकार की उपलब्धियों को लेकर य‍हां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही। उन्होंने कहा, ''प्रधानमंत्री मोदी के 11 वर्षों की सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण की अद्भुत यात्रा भारत के लिए प्रगति और गौरव के कल्याणकारी वर्ष हैं।''

शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में भारत न केवल एक उभरती हुई शक्ति बन रहा है, बल्कि देश दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की राह पर तेजी से अग्रसर है। मुख्यमंत्री ने कहा, '' वर्ष 2014 से पहले भारत चुनौतियों से जूझ रहा था, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने मजबूत संकल्प, अदम्य इच्छाशक्ति और जन-केंद्रित दृष्टिकोण के साथ भारत की तकदीर और तस्वीर बदल दी। प्रधानमंत्री मोदी ने न केवल भारत को एक नयी दिशा दी, बल्कि इसे वैश्विक मंच पर एक सम्मानजनक और शक्तिशाली पहचान भी दिलाई।''

उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में भारत की आवाज विश्व मंच पर न केवल आदर से सुनी जाती है, बल्कि उसका सम्मान भी किया जाता है। शर्मा ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत का प्रधानमंत्री मोदी का नारा केवल एक नारा नहीं, बल्कि भारत के हर नागरिक के लिए एक प्रेरणा है। उन्होंने कहा, ''विकसित भारत की यह यात्रा यहीं समाप्त नहीं होती। हमें उनके नेतृत्व में और अधिक मेहनत करनी होगी, ताकि भारत 2047 तक एक विकसित, समृद्ध और शक्तिशाली राष्ट्र बने।'' शर्मा ने कहा कि वर्ष 2014 में मोदी सरकार के आने से लेकर अब तक राजस्थान को दो लाख 11 हजार करोड़ रूपये केंद्र प्रवर्तित योजनाओं में प्राप्त हुए हैं।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!