सीएम केजरीवाल ने भलस्वा लैंडफिल साइट किया दौरा, कहा- अभी तक 18 लाख टन कचरा कम किया

Edited By Updated: 30 Sep, 2023 07:10 PM

cm kejriwal visited bhalswa landfill site

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शनिवार को भलस्वा लैंडफिल साइट (कचरा फेंकने का स्थल) पहुंचे और कहा कि अगले साल मई तक यहां से लगभग 45 लाख टन कचरा संसाधित व कम होने की उम्मीद है।

नेशनल डेस्क: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शनिवार को भलस्वा लैंडफिल साइट (कचरा फेंकने का स्थल) पहुंचे और कहा कि अगले साल मई तक यहां से लगभग 45 लाख टन कचरा संसाधित व कम होने की उम्मीद है। पत्रकारों से बातचीत करते हुए केजरीवाल ने कहा कि 45 लाख टन कचरा कम होने पर "35 एकड़ भूमि" खाली होगी, जिसका कई तरीकों से दोबारा उपयोग किया जा सकता है। दिल्ली में तीन लैंडफिल साइट हैं जिनमें ओखला, भलस्वा और गाजीपुर शामिल हैं।
 

18 लाख टन कचरा कम किया 
केजरीवाल ने कहा कि भलस्वा लैंडफिल साइट पर 60-65 लाख टन कचरा है, जो लगभग 72 एकड़ क्षेत्र में फैला है। उन्होंने कहा कि पुराने कचरे के अलावा, प्रतिदिन 2,000 टन नया कचरा जमा हो रहा है। उन्होंने कहा, “आज तक का लक्ष्य (इसमें से) 14 लाख टन कचरा कम करना था, लेकिन तेजी से काम करते हुए लक्ष्य पार कर लिया गया है और 18 लाख टन कचरा कम हो चुका है।”

मुख्यमंत्री ने कहा कि भलस्वा लैंडफिल साइट पर कचरा प्रसंस्करण का काम कर रही एजेंसी का लक्ष्य 15 मई 2024 तक 30 लाख टन कचरा कम करना है। उन्होंने कहा, ''लेकिन काम की गति को देखते हुए अगले साल 15 मई तक लगभग 45 लाख टन कचरा कम होने की उम्मीद है।''

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!