Edited By Harman Kaur,Updated: 29 May, 2025 05:59 PM

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला बोला है। ममता ने आरोप लगाया है कि "ऑपरेशन सिंदूर" के नाम का इस्तेमाल आगामी चुनावों में राजनीतिक लाभ उठाने के लिए किया जा रहा है।
नेशनल डेस्क: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला बोला है। ममता ने आरोप लगाया है कि "ऑपरेशन सिंदूर" के नाम का इस्तेमाल आगामी चुनावों में राजनीतिक लाभ उठाने के लिए किया जा रहा है।
बृहस्पतिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ममता बनर्जी ने कहा, “यह अभियान आतंकवाद के खिलाफ था, लेकिन इसका नामकरण पूरी तरह से राजनीतिक एजेंडे से प्रेरित है। केंद्र सरकार सांस्कृतिक प्रतीकों को हथियार बनाकर भावनात्मक फायदा उठाने की कोशिश कर रही है।”
पीएम मोदी ने रैली में क्या कहा था?
प्रधानमंत्री मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद पश्चिम बंगाल में पहली चुनावी रैली को संबोधित करते हुए ‘सिंदूर’ को बंगाल की संस्कृति और आस्था से जुड़ा बताया। उन्होंने 'सिंदूर खेला' का उदाहरण देते हुए यह भी कहा कि यह बंगाली परंपरा मां दुर्गा की विदाई के समय महिलाओं के गहरे भावनात्मक जुड़ाव को दर्शाता है।
ममता बनर्जी ने जताई नाराजगी
मुख्यमंत्री ने पीएम मोदी द्वारा बंगाल पर की गई आलोचना पर भी गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि जब भारत का प्रतिनिधिमंडल विभिन्न देशों में जाकर आतंकवाद के खिलाफ समर्थन जुटा रहा है, तब प्रधानमंत्री को इस तरह के बयान नहीं देने चाहिए।
क्या है ऑपरेशन सिंदूर?
ऑपरेशन सिंदूर, जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ चलाया गया एक सैन्य अभियान था, जिसमें सेना को बड़ी सफलता मिली। इस अभियान को लेकर राजनीतिक बहस अब तेज हो चुकी है।