Edited By Harman Kaur,Updated: 17 Jun, 2025 01:45 PM

कांग्रेस ने मंगलवार को दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में "अच्छे दिन" नहीं, बल्कि "कर्ज वाले दिन" आ गए हैं। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने एक ख़बर का हवाला देते हुए सरकार पर निशाना साधा, जिसमें कहा गया है कि लोगों की बचत...
नेशनल डेस्क: कांग्रेस ने मंगलवार को दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में "अच्छे दिन" नहीं, बल्कि "कर्ज वाले दिन" आ गए हैं। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने एक ख़बर का हवाला देते हुए सरकार पर निशाना साधा, जिसमें कहा गया है कि लोगों की बचत घट रही है और देनदारियां बढ़ रही है।
रमेश ने ‘एक्स' पर पोस्ट किया, "देश में लोगों की बचत घट रही है, कर्ज बढ़ रहा है! इसका मतलब बड़ा स्पष्ट है कि एक तरफ महंगाई बढ़ रही है, दूसरी तरफ लोगों की आय घट रही है। नतीजतन लोग अपना गुजारा करने के लिए या तो पहले से की गई बचत को निकलवा रहे हैं या कर्ज लेकर गुजर-बसर करने पर मजबूर हैं।"
उनके अनुसार, कुल मिला कर बात यह है कि भारत में आम लोगों की आर्थिक स्थिति बेहद चिंताजनक है, लेकिन मोदी सरकार बिलकुल बेपरवाह है। रमेश ने दावा किया , "स्पष्ट बात है कि मोदी सरकार ने जो अच्छे दिन लाने का वादा किया था, उन अच्छे दिन के बजाय कर्ज वाले दिन आ गए हैं।"
ये भी पढ़ें...
- दर्द से चीखता रहा मासूम... मां ने गर्म लोहे की छड़ से अपने बेटे के हाथ, पैर और गर्दन को जलाया
कर्नाटक के हुबली शहर में एक मां को अपने बेटे को गर्म लोहे की छड़ से जलाने के आरोप में पुलिस ने हिरासत में लिया है। महिला ने कथित रूप से बेटे के "शरारती" व्यवहार से नाराज होकर यह क्रूर सजा दी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
अनुषा हुलिमारा को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने बताया कि यह घटना सोमवार को पुराने हुबली के टीपू नगर में हुई। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अनुशा अपने बेटे के व्यवहार से गुस्से में आ गई और उसने गर्म लोहे की छड़ से बच्चे के हाथ, पैर और गर्दन को जला दिया। बच्चे की चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और बच्चे को उसकी मां से बचाया।