लोगों की सेहत के साथ सरेआम हो रहा खिलवाड़, 14 करोड़ की नकली दवाएं बरामद

Edited By Updated: 08 May, 2025 11:56 AM

delhi city ncr bhagirathi palace delhi fake medicine hub uncovered

दिल्ली का प्रसिद्ध चांदनी चौक अपनी ऐतिहासिक महत्ता के लिए जाना जाता है, जो अब नकली दवाओं का बड़ा केंद्र बनता जा रहा है। हाल ही में दिल्ली औषधि नियंत्रण विभाग और दिल्ली पुलिस द्वारा की गई कार्रवाइयों ने इस गंभीर मुद्दे की पुष्टि की है।1969 से संचालित...

 नेशनल डेस्क. दिल्ली का प्रसिद्ध चांदनी चौक अपनी ऐतिहासिक महत्ता के लिए जाना जाता है, जो अब नकली दवाओं का बड़ा केंद्र बनता जा रहा है। हाल ही में दिल्ली औषधि नियंत्रण विभाग और दिल्ली पुलिस द्वारा की गई कार्रवाइयों ने इस गंभीर मुद्दे की पुष्टि की है।1969 से संचालित भागीरथी पैलेस देश के सबसे बड़े दवा थोक बाजारों में से एक है। लेकिन पिछले तीन सालों में दिल्ली औषधि नियंत्रण विभाग और दिल्ली पुलिस ने यहाँ छापेमारी करके 14 करोड़ रुपये से ज़्यादा की नकली दवाएं बरामद की हैं। चिंता की बात यह है कि इनमें से ज़्यादातर नकली दवाएं कैंसर, हृदय रोग, किडनी की बीमारी, डायबिटीज और नसों की बीमारियों से जुड़ी थीं। इन नकली दवाओं को जानी-मानी दवा कंपनियों के ब्रांड नाम से पैक करके बेचा जा रहा था। नकली दवाओं की पैकेजिंग, बारकोड और क्यूआर कोड हूबहू असली दवाओं जैसे होने के कारण खरीदार आसानी से धोखा खा जाते हैं, जिससे मरीजों की जान खतरे में पड़ जाती है।

जानकारों का मानना है कि कमजोर निगरानी और भ्रष्ट व्यवस्था ने इस अवैध धंधे को एक बड़े कारोबार में बदल दिया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की सख्ती और दिल्ली औषधि नियंत्रण विभाग की लगातार कार्रवाई के बावजूद भागीरथी पैलेस से नकली दवाओं के कारोबार पर पूरी तरह से नियंत्रण नहीं लग पा रहा है।

पिछले वर्षों में हुई बड़ी कार्रवाइयां

अगस्त 2019: जयपुर में 40 लाख रुपये की नकली दवाएं (लोसार एच, जो ब्लड प्रेशर की दवा है) पकड़ी गईं, जिनकी सप्लाई भागीरथी पैलेस से हुई थी।

मार्च 2024: क्राइम ब्रांच और दिल्ली औषधि नियंत्रण विभाग ने भागीरथी पैलेस में छापा मारकर दो करोड़ रुपये की कैंसर और डायबिटीज की नकली दवाएं जब्त कीं। इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

अप्रैल 2024: कैंसर और डायबिटीज की चार करोड़ रुपये की नकली दवाओं का खुलासा हुआ। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने भागीरथी पैलेस में नकली दवाओं की सप्लाई के एक रैकेट का पर्दाफाश किया। दुकान के पार्टनर सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

दिसंबर 2024: औषधि नियंत्रण विभाग ने भागीरथी पैलेस से पांच लाख रुपये से ज़्यादा की कैंसर, किडनी, लिवर और हृदय रोगों से संबंधित नकली दवाएं पकड़ीं, जिन्हें आगे सप्लाई किया जाना था।

जनवरी 2025: आठ करोड़ रुपये की नकली दवाओं का भंडाफोड़ हुआ। क्राइम ब्रांच ने भागीरथी पैलेस सहित दिल्ली-एनसीआर में नकली दवाओं के एक बड़े सिंडिकेट को पकड़ा, जिसका मुख्य सरगना एक डॉक्टर था।

दिल्ली ड्रग डीलर्स एसोसिएशन के महासचिव आशीष ग्रोवर का कहना है कि "हम लोग दुकानदारों को लगातार अधिकृत माध्यम से बिल पर दवा लेने के लिए जागरूक करते हैं। अगर कोई गलत करता है तो वह कार्रवाई के लिए तैयार रहे। ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए, जिससे बाजार साफ-सुथरा होगा।"

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!