पटाखे बैन, पराली जलाने पर रोक...इन 18 पॉइंट में समझें केजरीवाल का Winter एक्शन प्लान

Edited By Updated: 29 Sep, 2023 02:23 PM

delhi cm arvind kejriwal  winter action plan air pollution  crackers ban

दिल्ली शहर में प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कई बिंदु सूचीबद्ध किए हैं, जिन पर शहर में आने वाले सर्दियों के मौसम में ध्यान दिया जाएगा। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में केजरीवाल ने कहा, ''हमने तेरह हॉटस्पॉट की पहचान की है जहां...

नेशनल डेस्क: दिल्ली शहर में प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कई बिंदु सूचीबद्ध किए हैं, जिन पर शहर में आने वाले सर्दियों के मौसम में ध्यान दिया जाएगा। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में केजरीवाल ने कहा, ''हमने तेरह हॉटस्पॉट की पहचान की है जहां प्रदूषण अधिक है और प्रत्येक हॉटस्पॉट के लिए एक कार्य योजना बनाई गई है और एक वॉर रूम भी बनाया गया है।''  आईए   पॉइंट में समझते है जानते है दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल का Winter एक्शन प्लान....

पराली जलाने पर नियंत्रण

-13 स्पेशल टीमों का गठन किया गया.
-पिछले साल 4400 एकड़ में पराली जलाने पर नियंत्रण के लिए बायो-डीकंपोजर का इस्तेमाल किया.
-इस साल 5 हजार एकड़ में इसका इस्तेमाल किया जाएगा.
-धूल प्रदूषण को कम करने के लिए, निर्माण स्थलों की निगरानी के लिए 591 टीमों का गठन.
-500 वर्ग मीटर से अधिक की साइटों को वेब पोर्टल पर पंजीकरण कराना होगा. 
-5000 वर्ग मीटर से अधिक की साइटों के लिए एंटी-स्मॉग गन लगाना अनिवार्य. 

वाहन प्रदूषण के लिए रोकथाम

-385 टीमें पुराने वाहनों पर नजर रखेंगी.
-530 पानी छिड़कने वाले वाहन लगाए गए. 
-258 एंटी-स्मॉग गन सर्दियों के दौरान सड़कों पर काम करेंगी. 
-611 टीमें खुले क्षेत्र में कूड़ा जलाने पर नजर रखेंगी. 
-ग्रीन वॉर रूम से 24 घंटे निगरानी रखी जाएगी.
-ग्रीन दिल्ली ऐप पर मिलने वाली शिकायतों की निगरानी की जा रही है.  
-इस मामले में लगभग 70,000 शिकायतें दर्ज की गई हैं. 
-जिनमें से 90 प्रतिशत शिकायतों का निपटारा कर दिया गया. 

पटाखों पर प्रतिबंध

-शहर में पटाखों पर प्रतिबंध रहेगा.
-हरित आवरण बढ़ाने के लिए कुल एक करोड़ नए पौधे लगाए जाएंगे. 
-जिनमें से 52 लाख पौधे दिल्ली सरकार लगाएगी. 
-होलंबी कलां क्षेत्र में एक ई-कचरा पार्क बनाया गया.  

दिल्ली के आसपास के राज्यों को केजरीवाल की सलाह

-दिल्ली के आसपास के इलाकों में उद्योगों को PNG पर स्थानांतरित किया जाए. 
-प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए ईंट भट्ठों में ज़िग-ज़ैग तकनीक सिखाई जानी चाहिए. 
-शहर में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) को सख्ती से लागू किया जाए.
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!