Edited By Anu Malhotra,Updated: 02 Jun, 2025 08:04 PM

अगर आप दिल्ली में रहते हैं, तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है, राजधानी के कई हिस्सों में आने वाले दो दिनों तक बिजली सप्लाई बाधित रहेगी। बिजली वितरण कंपनियों बीएसईएस और टाटा पावर ने मेंटेनेंस, ट्रांसफार्मर रिप्लेसमेंट और अन्य तकनीकी कार्यों के चलते...
नेशनल डेस्क: अगर आप दिल्ली में रहते हैं, तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। राजधानी के कई हिस्सों में आने वाले दो दिनों तक बिजली सप्लाई बाधित रहेगी। बिजली वितरण कंपनियों बीएसईएस और टाटा पावर ने मेंटेनेंस, ट्रांसफार्मर रिप्लेसमेंट और अन्य तकनीकी कार्यों के चलते अस्थायी पावर कट की घोषणा की है।
अगर आप नीचे बताए गए इलाकों में रहते हैं, तो बिजली कटौती के समय पहले से तैयारी कर लें।
कहां-कहां और कब-कब बिजली रहेगी बंद:
-
किराड़ी - अगर नगर:
2 जून को दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक बिजली आपूर्ति ठप रहेगी। यह कटौती मेंटेनेंस कार्य के लिए की जा रही है।
-
हौज खास - गौतम नगर:
सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक की कटौती निर्धारित है। यहां मोबाइल ट्रांसफार्मर लगाने और प्लिंथ रिप्लेसमेंट का कार्य होगा।
-
वसंत कुंज - घिटोरनी गांव:
ट्रांसफार्मर रिप्लेसमेंट के चलते 11 बजे से 2 बजे तक बिजली नहीं रहेगी।
-
मंगोलपुरी - बुध विहार फेज-2:
3 जून को सुबह 11:30 से 1:30 तक पावर कट रहेगा, कारण मेंटेनेंस कार्य।
-
अलकनंदा - डी ब्लॉक, हरिजन कॉलोनी, गोविंदपुरी (कालकाजी):
सुबह 11 बजे से 2 बजे तक फीडर बदलने का काम किया जाएगा, जिससे बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी।
-
अलकनंदा - कालकाजी ब्लॉक-H:
इस क्षेत्र में भी उसी समय (11 से 2 बजे तक) बिजली कटौती की सूचना दी गई है।
-
जफरपुर - मलिकपुर जेर गांव:
11 बजे से 2 बजे तक विभिन्न तकनीकी कार्यों के चलते लाइट नहीं रहेगी।
-
मुंडका क्षेत्र - तिलंगपुर कोटला, आकाश विहार, रणहौला, निर्मल विहार, बापरोला:
यहां पर भी मेंटेनेंस के लिए सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली कटौती की योजना बनाई गई है।