'नशे में धुत लोगों को फ्लाइट में चढ़ने से रोके DGCA', विमानों में बढ़ते दुर्व्यवहार के मामले पर महिला आयोग की मांग

Edited By Seema Sharma,Updated: 15 Mar, 2023 02:28 PM

dgca should stop drunk persons from boarding flights dcw

दिल्ली महिला आयोग ने फ्लाइट में दुर्व्यवहार के बढ़ते मामलों के बीच नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) को कुछ दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

नेशनल डेस्क: दिल्ली महिला आयोग ने फ्लाइट में दुर्व्यवहार के बढ़ते मामलों के बीच नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) को कुछ दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इन दिशा-निर्देशों में नशे में धुत व्यक्तियों को विमान में चढ़ने से रोकने, सीमित मात्रा में शराब के सेवन की अनुमति देने, CCTV कैमरे लगाने और यौन उत्पीड़न को लेकर कर्मचारियों को जागरुक बनाने के लिए कहा गया है।

 

आयोग ने महानिदेशालय को लिखे पत्र में कहा कि उसने हाल के महीनों में विमानों में दुर्व्यवहार की बढ़ती घटनाओं पर गौर किया है। ऐसी घटनाएं यात्रियों के लिए बेहद अप्रिय और कष्टादायी होती हैं। आयोग ने कहा कि हाल में दो विमानों में यात्रियों द्वारा उत्पीड़न और दुराचार के मामले मीडिया में आए हैं। एक मामला 26 नवंबर, 2022 को सामने आया, जिसमें न्यूयॉर्क से नई दिल्ली आने वाली एयर इंडिया की उड़ान में कथित तौर पर एक व्यक्ति ने 70 वर्षीय एक महिला को गुप्तांग दिखाया और उन पर पेशाब किया।

 

6 दिसंबर 2022 को सामने आए दूसरे मामले में पेरिस से नई दिल्ली आ रही एयर इंडिया की उड़ान में एक व्यक्ति ने एक महिला यात्री की सीट पर पेशाब कर दिया। बताया जा रहा है कि दोनों मामलों में आरोपी व्यक्ति अत्यधिक नशे की हालत में थे। आयोग ने कहा कि उसने इन घटनाओं का स्वत: संज्ञान लेते हुए DGCA को एक नोटिस जारी किया है, जिसमें इन घटनाओं में उसके द्वारा की गई कार्रवाई का विवरण मांगा गया है।

 

इसके अलावा आयोग ने ऐसे मामलों से निपटने के लिए DGCA द्वारा विमानन कंपनियों को जारी दिशा-निर्देशों के बारे में भी जानकारी मांगी है। आयोग ने DGCA को जारी दिशा-निर्देशों में नशे में धुत व्यक्तियों को विमान में चढ़ने से रोकने, सीमित मात्रा में शराब के सेवन की अनुमति देने, सीसीटीवी कैमरे लगाने और यौन उत्पीड़न को लेकर कर्मचारियों को जागरुक बनाने के लिए कहा है।

Related Story

Trending Topics

India

248/10

49.1

Australia

269/10

49.0

Australia win by 21 runs

RR 5.05
img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!