Monsoon : 27 जिंदगियां निगल गया जानलेवा मानसून, किसी की गटर में गिरने से तो किसी की डूबने से हुई मौत

Edited By Updated: 01 Aug, 2024 04:01 PM

during monsoon 27 peoples no more himachal delhi ncr rajathan uttrakhand

देश के कई हिस्सों में बुधवार देर रात से लेकर वीरवार सुबह तक हुई भारी बारिश ने जहां गर्मी से लोगों से राहत दी तो वहीं भारी नुकसान भी इसका उठाना पड़ा है। हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश ने तबाही मचाते हुए करोड़ों का नुकसान पहुंचा दिया है। सड़कें, पुल ढह...

नैशनल डैस्क : देश के कई हिस्सों में बुधवार देर रात से लेकर वीरवार सुबह तक हुई भारी बारिश ने जहां गर्मी से लोगों से राहत दी तो वहीं भारी नुकसान भी इसका उठाना पड़ा है। हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश ने तबाही मचाते हुए करोड़ों का नुकसान पहुंचा दिया है। सड़कें, पुल ढह गए हैं और कई लोग बेघर हो गए हैं।


Delhi-NCR में 10 लोगों की मौत

दिल्ली और एनसीआर में बुधवार भारी बारिश ने बड़ा नुकसान पहुंचाया है। बारिश के कारण विभिन्न क्षेत्रों में दस लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हुए हैं।

दिल्ली: दिल्ली के खोड़ा इलाके में गटर में गिरने से एक मां और उसकी बेटी की मौत हो गई। इसके अलावा, एक मकान गिरने के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो लोग घायल हुए हैं।

गुरुग्राम: गुरुग्राम में करंट लगने से तीन लोगों की जान चली गई।

फरीदाबाद: फरीदाबाद में पानी में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।

गौतमबुद्धनगर (यूपी): भारी बारिश के कारण दीवार गिरने से दो लोगों की मौत हो गई।

गाजियाबाद: गाजियाबाद में दुकान का साइन बोर्ड गिरने से एक व्यक्ति की जान गई।


PunjabKesari

हिमाचल प्रदेश में 4 मौतें और 52 लापता

हिमाचल प्रदेश में बीती रात बादल फटने की घटनाएं सामने आई हैं। कुल्लू, मंडी, शिमला और चंबा जिलों में बादल फटे हैं, जिससे भारी तबाही हुई है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार, कुल चार लोगों की मौत हो चुकी है और 52 लोग लापता हैं।

शिमला जिले के रामपुर उपमंडल के झाकड़ी क्षेत्र में समेज गांव में नाले ने इलाके को तबाह कर दिया है। यहां पर 36 लोग लापता हैं और दो शव बरामद हुए हैं।

मंडी जिले के पधर उपमंडल के रामबन गांव में फ्लैश फ्लड और भूस्खलन के कारण आठ लोग लापता हैं। इस क्षेत्र में दो लोगों की मौत हो गई है।
 

PunjabKesariराजस्थान में 3 की मौत

राजस्थान की राजधानी जयपुर के विश्वकर्मा इलाके में भी एक दुखद घटना सामने आई है। यहां बेसमेंट में पानी भरने से तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक चार साल की बच्ची भी शामिल है। विश्वकर्मा इलाके में बेसमेंट में भर गए पानी में एक पुरुष, एक महिला और उसकी चार साल की भतीजी डूब गए। रेस्क्यू ऑपरेशन के सात घंटे बाद तीनों के शव निकाले गए। पुलिस उपायुक्त अमित कुमार के अनुसार, बेसमेंट में पानी भरने की वजह से ये लोग फंस गए थे और डूबने से उनकी मौत हो गई।


PunjabKesariउत्तराखंड में भी 10 की मौत

उत्तराखंड में मूसलाधार बारिश का सिलसिला जारी है, जिसने प्रदेश में स्थिति को गंभीर बना दिया है। बारिश के कारण चार धाम यात्रा पर आने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रुकने की सलाह दी गई है। राज्य के विभिन्न हिस्सों में लैंडस्लाइड, बादल फटने, और नदी-नालों के भरने की घटनाएं सामने आ रही हैं। पिछले 24 घंटे में बारिश संबंधित घटनाओं में 10 लोगों की मौत हो चुकी है।

यह भी पढ़ें- Himachal Cloudburst : बारिश ने मचाई तबाही, दो जिलों में छुट्टियों का ऐलान, बस स्टैंड भी तबाह

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!