दिल्ली-NCR के बाद अब उत्तराखंड में भूकंप के झटके, पिथौरागढ़ में कांपी धरती, रिक्टर स्केल पर 4.3 रही तीव्रता
Edited By Pardeep,Updated: 09 Nov, 2022 07:47 AM

बुधवार सुबह 6 बजकर 27 मिनट पर एक बार फिर उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.3 आंकी जा रही है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी
नेशनल डेस्कः बुधवार सुबह 6 बजकर 27 मिनट पर एक बार फिर उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.3 आंकी जा रही है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार भूकंप की गहराई जमीन से 5 किमी नीचे थी।
इससे पहले दिल्ली-एनसीआर मंगलवार देर रात भूकंप के तेज झटकों से हिल गए। नेपाल और मणिपुर में 6.3 तीव्रता वाले भूकंप के झटके देर रात 1 बजकर 57 मिनट पर महसूस किए गए।भूकंप का केंद्र नेपाल में था। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप की गहराई जमीन से 10 किमी नीचे थी। देर रात आए इस भूकंप के बाद लोग दहशत में आ गए और घरों से बाहर निकलकर खड़े हो गए। दिल्ली के अलावा उत्तराखंड, हिमाचल और उत्तर प्रदेश में कुछ जगहों पर इस भूकंप के झटके महसूस किए गए। वहीं नेपाल के डोटी जिले में भूकंप के बाद एक घर गिरने से 6 लोगों की मौत हो गई है।