Edited By Anu Malhotra,Updated: 13 Jul, 2025 08:47 AM

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के मलवा थाना क्षेत्र के सौरा गांव में एक रहस्यमयी और हैरान करने वाला मामला सामने आया है। 24 साल का एक युवक बार-बार सांप के डसने का शिकार हो रहा है
नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के मलवा थाना क्षेत्र के सौरा गांव में एक रहस्यमयी और हैरान करने वाला मामला सामने आया है। 24 साल का एक युवक बार-बार सांप के डसने का शिकार हो रहा है- और वो भी सिर्फ एक ही सांप द्वारा। युवक का दावा है कि उसे हर बार पहले से आभास हो जाता है कि सांप काटने वाला है, और हैरान करने वाली बात ये है कि सांप ने पिछले 34 दिनों में 6 बार उसे डसा है। परिवार दहशत में है, डॉक्टर हैरान हैं और गांव के लोग इसे किसी दैवी संकेत या रहस्य से जोड़कर देख रहे हैं।
हर बार एक ही सांप? सपना बना डर का कारण
जिस युवक का नाम विकास है, उसने बताया कि जब उसे तीसरी बार सांप ने डसा, तब वह डर कर अपनी मौसी के घर चला गया था। लेकिन वहां भी वही हुआ — सांप ने वहां जाकर भी उसे काट लिया। फिर वह अपने चाचा के यहां पहुंचा, लेकिन वहां भी वही घटना दोहराई गई। विकास का दावा है कि सांप हर बार सपने में पहले दिखाई देता है और जैसे ही आंख खुलती है, कुछ ही समय में सांप उसे डस लेता है।
मैं तुझे 9 बार काटूंगा… — सांप का सपना और डरावनी भविष्यवाणी
तीसरी बार डसे जाने के बाद विकास ने बताया कि सांप ने उसके सपने में आकर कहा: मैं तुझे 9 बार काटूंगा। नौवीं बार तुझे कोई नहीं बचा पाएगा। तब मैं तुझे अपने साथ ले जाऊंगा। विकास का यह बयान न सिर्फ डर पैदा करता है, बल्कि पूरे गांव और परिवार को किसी अलौकिक घटना की आशंका में डाल चुका है।
घर बदलने से नहीं रुका सांप का कहर
परिवार ने कई बार विकास का ठिकाना बदला, यह सोचकर कि शायद स्थान बदलने से सांप पीछा छोड़ देगा। लेकिन आश्चर्यजनक रूप से हर जगह सांप पहुंच गया और विकास को डस लिया। डॉक्टरों के अनुसार, हर बार सांप का जहर असरदार नहीं रहा, जिससे युवक की जान बचाई जा सकी है। लेकिन बार-बार डसने की घटना मेडिकल साइंस के लिए भी रहस्य बन गई है।
डॉक्टर्स और पुलिस दोनों स्तब्ध
इलाज कर रहे चिकित्सकों का कहना है कि ऐसा मामला बहुत रेयर और मेडिकल लॉजिक से परे है। आमतौर पर कोई व्यक्ति एक बार डसे जाने के बाद इतना जल्दी दोबारा ज़हर का असर नहीं झेल सकता।