कोरोना वायरस से उबरने के बाद लोगों के पित्ताशय में हो रही गैंग्रीन की समस्‍या

Edited By Anu Malhotra,Updated: 17 Sep, 2021 01:17 PM

gangrene  coronavirus epidemic gallbladder covid 19 side effects

जब से कोरोना वायरस महामारी शुरू हुई है तब से दुनिया भर के एक्सपर्ट इसकी खोज में लगे हुए हैं हर रोज इससे संबंधित नए-नए शोध सामने आते रहते हैं। हाल ही में एक ताजा जानकारी सामने आई हैं।

नई दिल्ली- जब से कोरोना वायरस महामारी शुरू हुई है तब से दुनिया भर के एक्सपर्ट इसकी खोज में लगे हुए हैं हर रोज इससे संबंधित नए-नए शोध सामने आते रहते हैं। हाल ही में एक ताजा जानकारी सामने आई हैं। दरअसल, कोरोना वायरस से स्वस्थ होने के बाद पांच लोगों को पित्ताशय  में गैंग्रीन की समस्या समाने आई है,हालांकि पांचों मरीजों का पित्ताशय लैप्रोस्कोपिक सर्जरी के जरिए निकाल दिया गया है, इन पांचों मरीजों का जून और अगस्त के बीच सर गंगाराम अस्पताल में  इलाज किया गया है। 

डाॅक्टर का कहना है कि हमने जून और अगस्त के बीच ऐसे पांच मरीजों का इलाज किया है।  कोविड-19 से स्वस्थ होने के बाद इन मरीजों के पित्ताशय में पथरी के बिना ही गंभीर सूजन आ गई थी, जिससे पित्ताशय में गैंग्रीन की समस्या पैदा हो गई,  ऐसे में तत्काल सर्जरी  करनी पड़ी। 

कोविड-19 संक्रमण से उबरने के बाद पित्ताशय में गैंग्रीन के मामले आए सामने
डाॅक्टर का कहना है कि यह पहली बार है जब कोविड-19 संक्रमण से उबरने के बाद पित्ताशय में गैंग्रीन के मामले सामने आए हैं. इन पांचों मरीजों में चार पुरुष और एक महिला है, जिनकी आयु 37 से 75 वर्ष के बीच है। 

क्या है गैंग्रीन की बीमारी -
गैंग्रीन एक ऐसी बीमारी है जो शरीर के कुछ हिस्सों में ऊतक नष्ट होने लगते हैं, जिससे वहां घाव बन जाता है जो लगातार फैलता जाता है।

गैंग्रीन के लक्षण-
इन सभी मरीजों ने बुखार, पेट के ऊपरी दाहिने हिस्से में दर्द और उल्टी की शिकायत की थी, इनमें से दो को मधुमेह था तथा एक को दिल की बीमारी थी. इन मरीजों ने कोविड-19 के इलाज में स्टेरॉयड लिए थे।

कोविड-19 महामारी के लक्षणों और पित्ताशय में गैंग्रीन की बीमारी के पता चलने की अवधि के बीच दो महीने का अंतर था। पेट के अल्ट्रासाउंड और सीटी स्कैन के जरिए बीमारी का पता चला।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!