अक्षय तृतीया पर देशभर में ₹12,000 करोड़ का बिका सोना, चांदी भी करोड़ों के पार पहुंची

Edited By Updated: 30 Apr, 2025 09:35 PM

gold worth 12 000 crore sold across the country on akshaya tritiya

आज अक्षय तृतीया के पावन मौके पर देशभर के बाजारों में खूब चहल-पहल देखने को मिली। भारतीय परंपरा में इस दिन को शुभ और समृद्धि लाने वाला माना जाता है। लोग नए काम शुरू करने, खासकर सोना-चांदी खरीदने के लिए इसे बहुत अच्छा दिन मानते हैं।

नेशनल डेस्क: आज अक्षय तृतीया के पावन मौके पर देशभर के बाजारों में खूब चहल-पहल देखने को मिली। भारतीय परंपरा में इस दिन को शुभ और समृद्धि लाने वाला माना जाता है। लोग नए काम शुरू करने, खासकर सोना-चांदी खरीदने के लिए इसे बहुत अच्छा दिन मानते हैं।

इसी विश्वास के चलते आज देशभर में लोगों ने भारी मात्रा में सोने-चांदी की खरीदारी की। कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के मुताबिक, आज सोने का व्यापार ₹12,000 करोड़ और चांदी का व्यापार ₹4,000 करोड़ से ज्यादा पहुंच गया।

क्या कहा व्यापार संगठनों ने?

कैट के राष्ट्रीय महामंत्री और सांसद प्रवीन खंडेलवाल ने बताया कि ज्वैलर्स ने आज के लिए खास तैयारी की थी। सबसे ज्यादा मांग हल्के वजन के गहनों की रही, जो आम ग्राहकों के बीच लोकप्रिय हैं।

ऑल इंडिया ज्वैलर्स एंड गोल्डस्मिथ फेडरेशन के अध्यक्ष पंकज अरोड़ा के अनुसार,

  • सोने का रेट ₹97,500 प्रति 10 ग्राम
  • चांदी का रेट ₹98,000 प्रति किलोग्राम रहा।

हालांकि दिन में दोनों की कीमतों में थोड़ी गिरावट आई – सोना ₹1,000 और चांदी ₹2,000 सस्ती हुई – लेकिन लोगों की खरीदारी पर इसका खास असर नहीं पड़ा।

पिछले सालों से तुलना

  • 2022 में: सोना ₹52,700 और चांदी ₹65,000 प्रति किलो
  • 2023 में: सोना ₹61,800 और चांदी ₹76,500
  • 2024 में (अक्षय तृतीया): सोना ₹74,900
  • इस साल: अब तक का सबसे ऊंचा रेट

कैट के अध्यक्ष बीसी भरतिया ने कहा कि 'अक्षय तृतीया' का मतलब होता है ऐसी समृद्धि जो कभी खत्म न हो। इस दिन की गई खरीदारी को बहुत शुभ माना जाता है। यही वजह है कि ग्राहक, दुकानदार और कारीगर सालभर इस दिन का इंतजार करते हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!