दादी को हुआ 20 साल के लड़के से प्यार, बहू ने युवक के साथ रंग-रलियां मानते हुए पकड़ा तो घर छोड़कर भागी

Edited By Updated: 05 May, 2025 01:54 PM

grandmother fell in love with a 20 year old boy

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले से एक हैरान कर देने वाला प्रेम प्रसंग सामने आया है। यहां एक अधेड़ उम्र की महिला, जो नौ बच्चों की मां और दो पोता-पोती की दादी है, को अपने से काफी छोटे, 20 वर्षीय मेहंदी लगाने वाले युवक से प्यार हो गया।

नेशनल डेस्क : उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले से एक हैरान कर देने वाला प्रेम प्रसंग सामने आया है। यहां एक अधेड़ उम्र की महिला, जो नौ बच्चों की मां और दो पोता-पोती की दादी है, को अपने से काफी छोटे, 20 वर्षीय मेहंदी लगाने वाले युवक से प्यार हो गया। इस असामान्य रिश्ते का खुलासा तब हुआ जब महिला की बहू ने उसे युवक के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया।

 परिवार ने किया विरोध तो दादी ने छोड़ा घर

जब बहू ने इस बारे में घर के अन्य सदस्यों को बताया तो सबने महिला का विरोध किया। लेकिन प्यार में दीवानी दादी अम्मा अपने प्रेमी के खातिर घर छोड़कर चली गईं। अब वह अपने पति और बच्चों के पास वापस नहीं जाना चाहती और अपने 20 साल के प्रेमी के साथ ही रहने की जिद पर अड़ी हैं।

प्रेमी की होने वाली है शादी-

चौंकाने वाली बात यह है कि महिला के प्रेमी की उम्र उसके बड़े बेटे की उम्र से भी कम है। वह पेशे से मेहंदी लगाने का काम करता है और उसकी शादी आगामी 6 मई को तय है। अपनी शादी से ठीक पहले, युवक इस अप्रत्याशित प्रेम प्रसंग और महिला की जिद के कारण परेशान है।

PunjabKesari

महिला की धमकी से सब हैरान-

महिला की इस जिद से न केवल उसका परिवार और गांव वाले हैरान हैं, बल्कि खुद उसका 20 वर्षीय प्रेमी भी परेशान है। महिला इस रिश्ते का विरोध करने वाले किसी भी व्यक्ति को आत्महत्या करने की धमकी दे रही है, जिससे स्थिति और भी जटिल हो गई है।

जलालाबाद तहसील के गांव का मामला-

यह पूरा मामला शाहजहांपुर के जलालाबाद तहसील क्षेत्र के एक गांव का है। रिपोर्ट्स के अनुसार, नौ बच्चों की मां का दिल गांव के ही 20 साल के मेहंदी लगाने वाले लड़के पर आ गया। महिला अब हर हाल में अपने प्रेमी के साथ ही रहना चाहती है।

एक हफ्ते पहले प्रेमी के घर पहुंची थी महिला

बताया जा रहा है कि एक हफ्ते पहले महिला अपने प्रेमी के घर भी पहुंच गई थी। जैसे-तैसे परिवार वालों ने उसे वापस बुलाया, जिसके बाद यह मामला सार्वजनिक हुआ और पुलिस तक पहुंचा।

पुलिस के सामने भी हाई वोल्टेज ड्रामा

सूत्रों के अनुसार, जब यह मामला पुलिस के पास पहुंचा तो वहां भी हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। पता चला कि महिला के दो बेटों और एक बेटी की शादी हो चुकी है और उसके एक बेटे के दो बच्चे भी हैं। जिस युवक से महिला अपने प्रेम का दावा कर रही है, उसकी भी शादी तय हो चुकी है और 6 मई को उसकी बारात जानी है। युवक महिला के पड़ोस के ही गांव का रहने वाला है और मेहंदी लगाने के सिलसिले में उसका महिला के गांव में अक्सर आना-जाना लगा रहता था। इसी दौरान दोनों के बीच प्रेम संबंध स्थापित हो गए।

घर से भागकर प्रेमी के पास गई महिला

महिला का पति एक ईंट-भट्ठे पर काम करता है। उसका कहना है कि एक दिन उसने और उसकी बहू ने अपनी पत्नी को उस युवक के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था। इस पर परिवार के सभी सदस्यों ने आपत्ति जताई, लेकिन महिला और उसके प्रेमी का रिश्ता जारी रहा। दोनों को अक्सर साथ-साथ देखा जाने लगा। जब महिला के पति और बेटों ने इस पर सख्ती दिखाई, तो 29 अप्रैल को महिला अपने दो छोटे बच्चों को साथ लेकर अपने प्रेमी के साथ चली गई।

प्रेमी भी महिला की जिद से परेशान

परिवार वालों के मुताबिक, काफी समझाने-बुझाने के बाद महिला अपने प्रेमी के साथ गांव तो लौट आई, लेकिन वह अपने घर में रहने के लिए तैयार नहीं हुई। इसके बाद यह मामला पुलिस के पास पहुंचा। सभी ने मिलकर महिला को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह अपनी जिद पर अड़ी रही। महिला की इस अप्रत्याशित जिद के आगे उसका 20 वर्षीय प्रेमी भी परेशान दिखाई दे रहा है। उसने बताया कि वह अपने काम से बरेली गया था, लेकिन महिला वहां भी पहुंच गई थी। प्रेमी ने यह भी कहा कि महिला ने उसे आत्महत्या की धमकी दी और जबरदस्ती अपने साथ गांव ले आई।

पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं

पुलिस का कहना है कि इस पूरे मामले में अभी तक किसी भी पक्ष की ओर से कोई औपचारिक शिकायत (तहरीर) दर्ज नहीं कराई गई है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!