रुको, मैं आ रही हूं... नई नवेली दुल्हन आधी रात पति के लिए ले आई लस्सी, सुबह CCTV फुटेज देखा तो पैरो तले खिसकी ज़मीन

Edited By Anu Malhotra,Updated: 22 Jun, 2025 12:06 PM

hapur salman carpenter sana ghaziabad married 50 days husband lassi

"रुको, मैं आ रही हूं..." — ये शब्द थे एक नवविवाहिता के, जिनके पीछे छुपा था एक ऐसा षड्यंत्र, जिसे जानकर किसी के भी होश उड़ जाएं। उत्तर प्रदेश के हापुड़ में एक नई-नई दुल्हन ने शादी के सिर्फ 50 दिन बाद अपने पति को लस्सी में नींद की गोलियां मिलाकर सुला...

नेशनल डेस्क: "रुको, मैं आ रही हूं..." — ये शब्द थे एक नवविवाहिता के, जिनके पीछे छुपा था एक ऐसा षड्यंत्र, जिसे जानकर किसी के भी होश उड़ जाएं। उत्तर प्रदेश के हापुड़ में एक नई-नई दुल्हन ने शादी के सिर्फ 50 दिन बाद अपने पति को लस्सी में नींद की गोलियां मिलाकर सुला दिया और फिर रात के अंधेरे में अपने प्रेमी संग फरार हो गई। सुबह जब आंखें खुलीं, तो घरवालों को मिला खाली घर, लूटी तिजोरी और दिल दहला देने वाली सच्चाई। CCTV फुटेज में कैद हुई दुल्हन की बाइक पर भागते हुए तस्वीरें — और शुरू हुआ हकीकत से फिल्मी लगने वाला ड्रामा।

लस्सी की टोली में छुपा दिल-दहला देने वाला षड़यंत्र
सलमान (कारपेंटर) और सना (गाजियाबाद की रहने वाली) की शादी 25 अप्रैल को हुई थी । शुरुआत में सब खुश-मुस्कान भरा था, लेकिन तभी कुछ छुपा हुआ सच सामने आया। लोनी में काम करने वाले सुहेल था सना का प्रेमी, जिसपर उसने पहले से ही भरोसा कर रखा था। सुहेल पहले भी सना के ससुराल आ चुका था, लेकिन उस समय कोई शक नहीं हुआ।

‘लस्सी’ का मासूम बहाना – किश्ते-1 में नींद और किश्ते-2 में भागने की तैयारी
शुक्रवार रात लगभग 10 बजे, सना ने अपने पति सलमान और परिवार के सभी सदस्यों को हाथ से बनी लस्सी पिलाई। लेकिन इसका नशा सातवें आसमान का था—लस्सी में नींद की दवाइयां मिली थीं। जैसे ही वह सभी गहरी नींद में खो गए, रात 1 बजे सुहेल बाइक पर आया और दोनों ने नकदी, गहने और जरूरी सामान चुपके से लेकर घर से फरारी कर ली।

CCTV में कैद संदिग्ध भागने का सच
सुबह जब परिवार उठा, तो सब कुछ अजीब सा लग रहा था—सना गायब थी। घरवालों ने पास की सीसीटीवी फुटेज देखी, जिसमें साफ देखा गया कि सना सुहेल के साथ बाइक पर बैठकर जा रही है। दृश्य देखकर परिवार का हौसला पस्त हो गया।

 देवर की चौंकाने वाली प्रतिक्रिया और पुलिस की एफआईआर
सेरावा गांव के रहने वाले देवर आरिफ ने बताया, "सीसीटीवी देखकर ऐसा लगा जैसे ज़मीन ही खिसक गई हो।" सारा वीडियो देखकर तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने सना और सुहेल दोनों के खिलाफ दर्ज की एफआईआर, और दोनों की तलाश शुरू हो गई है।

  पुलिस की जांच में अड़े सुराग, जारी है पीछा
सीओ सिटी जितेन्द्र शर्मा ने बताया कि मामला बेहद गंभीर है। प्रेम और षड़यंत्र से प्रेरित यह हवा-बगावत जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होगी। पुलिस कह रही है कि शादी के महज 50 दिनों बाद यह धोखा, सुनने वाला कहीं और नहीं।

 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!