सुहागरात के बाद चकनाचूर हुआ दूल्हे का सपना, सुबह नींद खुली तो निकल गई चीखें, वजह जान...

Edited By Updated: 14 May, 2025 12:40 PM

hardoi the groom screams after the wedding night

हर कोई अपनी शादी की पहली रात यानी सुहागरात को लेकर हसीन सपने देखता है। कई तो इसे यादगार बनाने के लिए हनीमून तक का प्लान कर लेते हैं लेकिन जरा सोचिए अगर आपकी नवविवाहित पत्नी शादी के तुरंत बाद दो महीने तक मायके में ही रहे और ससुराल आने के बाद भी आपसे...

नेशनल डेस्क। हर कोई अपनी शादी की पहली रात यानी सुहागरात को लेकर हसीन सपने देखता है। कई तो इसे यादगार बनाने के लिए हनीमून तक का प्लान कर लेते हैं लेकिन जरा सोचिए अगर आपकी नवविवाहित पत्नी शादी के तुरंत बाद दो महीने तक मायके में ही रहे और ससुराल आने के बाद भी आपसे दूरी बनाए रखे तो आपके मन में कैसे-कैसे ख्याल आएंगे? शायद आपको लगे कि उसका कहीं और चक्कर चल रहा है या वह किसी और को पसंद करती है या फिर... कुछ और ही बात है।

मगर उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में जो मामला सामने आया है वह इन सबसे कहीं अलग और चौंकाने वाला है। यहां एक दूल्हे के सुहागरात के सपने तो टूटे ही साथ ही उसकी गाढ़ी कमाई भी लुट गई। आइए जानते हैं इस हैरान करने वाले मामले की पूरी कहानी...

दो महीने बाद ससुराल आई, फिर खेल गई खेल

यह मामला ऊंचाटीला मोहल्ले का है। यहां रहने वाले राम प्रताप यादव का विवाह दो महीने पहले महाराजगंज के एक गांव की युवती से हुआ था। शादी के तुरंत बाद कुछ ग्रह-नक्षत्रों का हवाला देकर दुल्हन मायके चली गई और फिर ससुराल नहीं लौटी। आखिरकार दो महीने बाद 10 मई को शुभ मुहूर्त देखकर लड़की का गौना (विदाई) हुआ। राम अपनी दुल्हन को बड़े अरमानों के साथ विदा कराकर घर लाए।

 

यह भी पढ़ें: सावधान! अब टोल प्‍लाजा पर बदतमीजी नहीं चलेगी, NHAI सिखाएगा कर्मियों को 'प्लीज' और 'थैंक यू' कहना

 

सुबह होते ही उड़े होश, दुल्हन निकली चोर

बेचारे दूल्हे राम को क्या पता था कि जिस दुल्हन को वह इतने अरमानों से घर लाया है वह जल्द ही उसके सपनों को चकनाचूर कर देगी। रात में दोनों ने हंसी-खुशी खाना खाया और फिर सो गए लेकिन अगली सुबह यानी 11 मई को जब राम उठे तो कमरे का नजारा देखकर उनकी चीख निकल गई। उनकी पत्नी घर से गायब थी और सिर्फ पत्नी ही नहीं घर में रखे पत्नी के सारे जेवर और 13 हजार रुपये नकद भी गायब थे।

बिचौलिए झाड़ रहे पल्ला, पुलिस कर रही जांच

राम ने तुरंत उन बिचौलियों ऊंचाटीला मोहल्ले के दिनेश, बघराई के श्यामू और मल्लावां थाना के माझिया के कुलदीप से संपर्क किया जिन्होंने यह रिश्ता करवाया था लेकिन उन्होंने दुल्हन के लापता होने की बात सुनकर पल्ला झाड़ लिया और किसी भी तरह की मदद करने से इनकार कर दिया। इसके बाद निराश राम ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बिचौलियों पर भी आरोप लगाया कि उन्होंने उनकी कोई सहायता नहीं की। पुलिस अब इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और 'लुटेरी दुल्हन' की तलाश में जुट गई है। यह घटना हरदोई में चर्चा का विषय बनी हुई है जहां एक सुहागरात का सपना एक दूल्हे के लिए बुरे सपने में बदल गया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!