‘हृदय विदारक हादसा, मेरी संवेदनाएं सभी लोगों के साथ...’ अहमदाबाद विमान हादसे पर बोले पीएम मोदी

Edited By Radhika,Updated: 12 Jun, 2025 05:03 PM

heartbreaking accident my condolences are with all the people   modi said

गुजरात के अहमदाबाद में वीरवार दोपहर को एक दर्दनाक विमान हादसा हुआ। इस हादसे में लोगों के 133 लोगों के मारे जाने की जानकारी सामने आई, जबकि बाकी लोग घायल बताए जा रहे हैं।

नेशनल डेस्क:  गुजरात के अहमदाबाद में वीरवार दोपहर को एक दर्दनाक विमान हादसा हुआ। इस हादसे में लोगों के 133 लोगों के मारे जाने की जानकारी सामने आई, जबकि बाकी लोग घायल बताए जा रहे हैं। (फिलहाल यहां पर इस बात की पुष्टि नहीं की जा सकती।) इस हादसे के बाद से अलग- अलग मंत्रियों के बयान सामने आ रहे हैं। 

 मेरी संवेदनाएं सभी लोगों के साथ: पीएम मोदी

<

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, "अहमदाबाद में हुई त्रासदी ने हमें स्तब्ध और दुखी कर दिया है। यह शब्दों से परे हृदय विदारक है। इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं इससे प्रभावित सभी लोगों के साथ हैं। मैं मंत्रियों और अधिकारियों के संपर्क में हूं जो प्रभावित लोगों की सहायता के लिए काम कर रहे हैं।"

<

>

विमान हादसे को शब्दों में बयान नहीं कर सकते: अमित शाह-

विमान हादसे को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, "अहमदाबाद में हुए दुखद विमान हादसे को मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता। आपदा प्रतिक्रिया बलों को तुरंत दुर्घटनास्थल पर भेज दिया गया है। स्थिति का आकलन करने के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, गृह मंत्री हर्ष संघवी और अहमदाबाद के पुलिस आयुक्त से बात की।"

गुजरात के CM का पोस्ट-

उन्होंने लिखा, "अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान दुर्घटना से मुझे गहरा दुख हुआ है। मैंने अधिकारियों को तत्काल बचाव और राहत कार्य शुरू करने और घायल यात्रियों का युद्ध स्तर पर उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। घायलों को अस्पतालों तक पहुंचाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर की व्यवस्था की गई है, जहां सभी आवश्यक उपचार व्यवस्थाओं को प्राथमिकता दी जा रही है।"

गुजरात के गृह मंत्री बोले-

गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने भी एक्स पर पोस्ट कर लिखा, "इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद माननीय मुख्यमंत्री ने त्वरित कार्रवाई की है। अस्पताल हाई अलर्ट पर हैं और 108 सेवाओं सहित सभी एम्बुलेंस तैयार हैं। त्वरित प्रतिक्रिया सुनिश्चित करने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को अस्पतालों और हवाई अड्डे पर तैनात किया गया है।" उन्होंने लिखा, "एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें दुर्घटनास्थल पर पहुंच गई हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहा है और अपडेट और मार्गदर्शन दे रहा है। माननीय गृह मंत्री अमित शाह जी संपर्क में हैं और बचाव प्रयासों का सक्रियता से मार्गदर्शन कर रहे हैं।"

अखिलेश यादव ने रखी जांच की मांग-

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने जांच में मांग रही है। उन्होंने कहा, "अहमदाबाद विमान दुर्घटना के बारे में तत्काल स्पष्टीकरण होना चाहिए ताकि सभी संदेह दूर हो सकें। सभी यात्रियों और चालक दल के सदस्यों के लिए प्रार्थना। बचाव, राहत और चिकित्सा उपचार का उच्चतम स्तर सुनिश्चित किया जाना चाहिए।"

आदित्य ठाकरे ने भी दी अपनी प्रतिक्रिया-

शिवसेना (यूबीटी) के आदित्य ठाकरे ने भी एक्स पर प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने लिखा, "अहमदाबाद में विमान दुर्घटना के बारे में सुनकर स्तब्ध और दुखी हूं। हम जीवित बचे लोगों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना कर रहे हैं और प्रभावित लोगों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!