19-20-21-22-23 को होगी भारी से अति भारी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

Edited By Harman Kaur,Updated: 18 Jun, 2025 03:48 PM

heavy to very heavy rain will occur on 19 20 21 22 23 imd issued alert

राजस्थान में दक्षिण-पश्चिम मानसून ने इस बार सामान्य समय से एक हफ्ते पहले बुधवार को दस्तक दे दी और राज्य के अनेक भागों में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी भी जारी की गई है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

नेशनल डेस्क: राजस्थान में दक्षिण-पश्चिम मानसून ने इस बार सामान्य समय से एक हफ्ते पहले बुधवार को दस्तक दे दी और राज्य के अनेक भागों में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी भी जारी की गई है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

प्रवक्ता ने बताया कि अगले दो दिन में मानसून के राज्य के अन्य हिस्सों में आगे बढ़ने की उम्मीद है। आईएमडी के जयपुर केंद्र के अनुसार दक्षिण-पश्चिम मानसून आज 18 जून को सामान्य से सात दिन पहले राज्य के कुछ भागों में पहुच गया है और वर्तमान में मानसून की उत्तरी सीमा राज्य के बाड़मेर, जोधपुर, जयपुर से होकर गुजर रही है। इसके अनुसार आगामी दो से तीन दिन में राज्य के कुछ और भागों में मानसून के आगे बढ़ने की संभावना है।

आईएमडी अनुसार, ‘‘गुजरात के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र आज राजस्थान के मध्य व उत्तरी क्षेत्रों के ऊपर अवस्थित है। बांग्लादेश पर बना कम दबाव का क्षेत्र तीव्र होकर सुस्पष्ट कम दाब बन गया है तथा गंगीय पश्चिम बंगाल के ऊपर अवस्थित है। इसके आगामी दो-तीन दिन में धीरे-धीरे उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढने की संभावना है।'' मानसून की दस्तक के साथ राज्य के अनेक हिस्सों में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी है।

आईएमडी के अनुसार, ‘‘राज्य के कुछ भागों में आगामी दिनों में बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी। 18 से 20 जून के दौरान उदयपुर, कोटा संभाग में कहीं-कहीं भारी व कहीं-कहीं अति भारी बारिश होने की संभावना है। जयपुर, अजमेर व भरतपुर संभाग में भी में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।'' इसके अनुसार, पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में 21 से 23 जून के दौरान बारिश की गतिविधियों में और बढ़ोतरी होने व पुनः कोटा, भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी व अति भारी बारिश होने की संभावना है। बीते चौबीस घंटे में राज्य के पूर्वी हिस्सों के कई इलाकों में मध्यम से भारी बारिश हुई। इस अवधि में भरतपुर के कामां में सबसे अधिक 101 मिलीमीटर बारिश हुई।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!