Jyoti Malhotra: न पाक कनेक्शन, न वॉट्सऐप चैट – हिसार पुलिस का ज्योति केस में बड़ा अपडेट

Edited By Updated: 23 May, 2025 08:22 AM

hisar jyoti malhotra  hisar police spy case strategic info forensic bank

हिसार में सामने आए कथित जासूसी प्रकरण ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है, जिसमें ज्योति मल्होत्रा नाम की एक महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। यह मामला भले ही सुर्ख़ियों में है, लेकिन पुलिस और जांच एजेंसियों की शुरुआती रिपोर्टें कई चौंकाने...

नेशनल डेस्क:  हिसार में सामने आए कथित जासूसी प्रकरण ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है, जिसमें ज्योति मल्होत्रा नाम की एक महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। यह मामला भले ही सुर्ख़ियों में है, लेकिन पुलिस और जांच एजेंसियों की शुरुआती रिपोर्टें कई चौंकाने वाले पहलुओं पर से अभी पर्दा नहीं उठा पाई हैं।

हिसार पुलिस ने इस हाई-प्रोफाइल केस में ताज़ा जानकारी साझा करते हुए कहा है कि जांच बेहद संजीदगी और पारदर्शिता से आगे बढ़ रही है। आरोपी अभी पुलिस हिरासत में है और कुछ केंद्रीय जांच एजेंसियां भी समय-समय पर उससे पूछताछ कर रही हैं, हालांकि किसी को भी अभी तक हिरासत नहीं सौंपी गई है।

सैन्य या रणनीतिक जानकारी तक पहुंच नहीं
पुलिस के मुताबिक अब तक की पड़ताल में यह बात स्पष्ट हो चुकी है कि आरोपी के पास किसी भी तरह की संवेदनशील सैन्य, रक्षा या रणनीतिक जानकारी तक सीधी पहुंच नहीं थी। इस मामले से जुड़ा कोई ठोस सबूत अब तक सामने नहीं आया है, जो इसे गंभीर राष्ट्रीय सुरक्षा खतरे में बदल सके।

इलेक्ट्रॉनिक सबूतों की जांच जारी
मामले की तह तक पहुंचने के लिए आरोपी के पास से जब्त किए गए कई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट का अभी इंतजार है और पुलिस ने इस बारे में कोई टिप्पणी करने से इनकार किया है, खासकर डिजिटल चैट्स या अन्य ऑनलाइन बातचीत के संदर्भ में।

सोशल मीडिया पर वायरल डायरी के पन्ने पुलिस के पास नहीं
सोशल मीडिया पर कथित तौर पर वायरल हुई आरोपी की डायरी के कुछ पन्नों को लेकर भी पुलिस ने स्पष्ट किया है कि ये दस्तावेज उनके कब्जे में नहीं हैं, और वे इसकी वैधता की पुष्टि नहीं कर सकते।

बैंक खातों की छानबीन में खाली हाथ
जांच के दौरान आरोपी के चार बैंक खातों की गहराई से जांच की जा रही है। हालांकि अब तक पैसों के लेन-देन में कोई भी संदिग्ध ट्रांजेक्शन नहीं पाया गया है।

आतंकवादी कनेक्शन की पुष्टि नहीं
हालांकि आरोपी कुछ संदिग्ध व्यक्तियों के संपर्क में थी, लेकिन पुलिस ने इस आधार पर किसी आतंकी संगठन से सीधा संबंध होने की बात खारिज की है। न ही उसकी किसी आतंकवादी गतिविधि में संलिप्तता के प्रमाण मिले हैं।

निजी जीवन भी जांच के दायरे में
शादी, धर्म परिवर्तन या किसी 'पर्सन ऑफ इंटरेस्ट' से संबंध को लेकर भी अब तक कोई ठोस तथ्य सामने नहीं आया है। पुलिस का कहना है कि मामले की हर दिशा में निष्पक्ष जांच जारी है और जैसे-जैसे नए तथ्य सामने आएंगे, वैसे ही जनता को जानकारी दी जाएगी।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!