Indian Railway का बड़ा फैसला: अब कश्मीर से कारगिल तक पहुंचेगी रेलवे लाइन... Connectivity को मिलेगी मजबूती

Edited By Rohini Oberoi,Updated: 13 Mar, 2025 12:56 PM

indian railway s now the railway line will reach from kashmir to kargil

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को संसद में बताया कि बिलासपुर-मनाली-लेह रेलवे लाइन की अनुमानित लागत 1.31 लाख करोड़ रुपये होगी। यह रेल मार्ग कारगिल को भी जोड़ेगा जिससे इस क्षेत्र की कनेक्टिविटी को मजबूती मिलेगी।

नेशनल डेस्क। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को संसद में बताया कि बिलासपुर-मनाली-लेह रेलवे लाइन की अनुमानित लागत 1.31 लाख करोड़ रुपये होगी। यह रेल मार्ग कारगिल को भी जोड़ेगा जिससे इस क्षेत्र की कनेक्टिविटी को मजबूती मिलेगी।

PunjabKesari

 

लद्दाख के लिए अहम रेलवे प्रोजेक्ट

लोकसभा में एक सवाल के जवाब में रेल मंत्री ने बताया कि इस प्रोजेक्ट की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) तैयार कर ली गई है। उन्होंने कहा, "यह रेलवे लाइन लद्दाख क्षेत्र में भी आएगी और इसे रक्षा मंत्रालय ने एक रणनीतिक प्रोजेक्ट के रूप में चिह्नित किया है। 489 किलोमीटर लंबी इस रेल परियोजना के लिए सर्वेक्षण पूरा हो चुका है और अब आगे की प्रक्रिया शुरू होगी।"

PunjabKesari

 

यह भी पढ़ें: RBI ने किया बड़ा ऐलान, आने वाले हैं नए नोट! जानिए क्या पुराने नोट हो जाएंगे बंद?

 

श्रीनगर-कारगिल-लेह रेलवे लाइन क्यों नहीं बनी?

इससे पहले श्रीनगर-कारगिल-लेह रेलवे परियोजना पर भी काम शुरू हुआ था। यह 480 किलोमीटर लंबी थी और इसकी अनुमानित लागत 55,896 करोड़ रुपये थी। साल 2016-17 में इसका सर्वेक्षण हुआ था लेकिन कम यातायात की संभावना को देखते हुए इसे आगे नहीं बढ़ाया गया।

PunjabKesari

 

रणनीतिक और विकास की दृष्टि से बड़ा कदम

बिलासपुर-मनाली-लेह रेलवे लाइन रक्षा और विकास दोनों के लिहाज से बेहद अहम मानी जा रही है। इस प्रोजेक्ट से न सिर्फ लद्दाख और कारगिल की कनेक्टिविटी बेहतर होगी बल्कि यहां के लोगों और सेना के लिए यातायात और आपूर्ति भी आसान होगी।

Related Story

Trending Topics

United States

176/6

20.0

South Africa

194/4

20.0

South Africa win by 18 runs

RR 8.80
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!