अमेरिका एयरपोर्ट पर भारतीय महिला से उतरवाए कपड़े, 8 घंटे हिरासत में रखा

Edited By Updated: 08 Apr, 2025 07:06 PM

indian woman forced to remove her clothes at us airport

भारतीय महिला उद्यमी श्रुति चतुर्वेदी के साथ अमेरिका के एक हवाई अड्डे पर अत्यंत अमानवीय व्यवहार किया गया। श्रुति ने खुद इस पूरी घटना की जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की, जिससे यह मामला अब सुर्खियों में आ गया है।

इंटरनेशनल डेस्क: भारतीय महिला उद्यमी श्रुति चतुर्वेदी के साथ अमेरिका के एक हवाई अड्डे पर अत्यंत अमानवीय व्यवहार किया गया। श्रुति ने खुद इस पूरी घटना की जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की, जिससे यह मामला अब सुर्खियों में आ गया है। श्रुति ने बताया कि अमेरिका पहुंचने के बाद उन्हें एयरपोर्ट पर आठ घंटे तक हिरासत में रखा गया। हिरासत के दौरान उनके साथ ऐसा व्यवहार हुआ जिसे कोई भी व्यक्ति शायद ही कभी भूल पाए। श्रुति के मुताबिक, उनके बैग में एक पावर बैंक था जिसे संदिग्ध वस्तु मानकर उन्हें रोक लिया गया। इसी वजह से एक पुरुष अधिकारी ने उनकी शारीरिक जांच की, जो कि अंतरराष्ट्रीय मानकों और महिला सम्मान दोनों के विपरीत है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान उन्हें बिना गर्म कपड़ों के ठंडे कमरे में बैठाया गया और यहां तक कि उन्हें शौचालय जाने की इजाजत भी नहीं दी गई।

महिला होने के बावजूद नहीं मिला सम्मान

श्रुति ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि एक महिला होने के बावजूद उन्हें वह सम्मान नहीं मिला जिसकी उम्मीद एक सभ्य देश में की जाती है। उन्होंने इस बात पर खास नाराजगी जताई कि एक पुरुष अधिकारी ने उनकी बॉडी चेकिंग की जबकि वहां महिला अधिकारी भी मौजूद थीं।

कौन हैं श्रुति चतुर्वेदी?

श्रुति चतुर्वेदी इंडिया एक्शन प्रोजेक्ट और चायपानी की संस्थापक हैं। वे सामाजिक बदलाव और उद्यमिता से जुड़ी एक जानी-मानी शख्सियत हैं। उनका मानना है कि इस तरह की घटनाएं न सिर्फ किसी व्यक्ति को मानसिक रूप से तोड़ती हैं, बल्कि एक पूरे देश की गरिमा को भी ठेस पहुंचाती हैं।

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!