Edited By Mehak,Updated: 17 Jun, 2025 01:33 PM

पश्चिम एशिया में हालात दिन-ब-दिन गंभीर होते जा रहे हैं। इजरायल और ईरान के बीच चल रही जंग अब और तेज हो गई है। इजरायल ने ईरान पर अपने ताजा हमले के वीडियो जारी किए हैं, जिसमें मिसाइलों से हुई तबाही साफ नजर आ रही है। इजरायल की डिफेंस फोर्स (IDF) के...
नेशनल डेस्क : पश्चिम एशिया में हालात दिन-ब-दिन गंभीर होते जा रहे हैं। इजरायल और ईरान के बीच चल रही जंग अब और तेज हो गई है। इजरायल ने ईरान पर अपने ताजा हमले के वीडियो जारी किए हैं, जिसमें मिसाइलों से हुई तबाही साफ नजर आ रही है।
इजरायली सेना ने तेहरान एयरपोर्ट पर किया हमला
इजरायल की डिफेंस फोर्स (IDF) के मुताबिक, उनकी एयरफोर्स ने ईरान की राजधानी तेहरान के एयरपोर्ट पर हमला किया है। इस हमले में वहां पर खड़े दो F-14 फाइटर जेट्स को नष्ट कर दिया गया। IDF के प्रवक्ता Effie DeFreen ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि ये फाइटर जेट्स इजरायली विमानों को इंटरसेप्ट करने के लिए तैयार किए गए थे। इसलिए इन्हें पहले ही टारगेट किया गया।
वीडियो में दिखी मिसाइलों की तबाही
इजरायली सेना ने इस हमले के विजुअल्स अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किए हैं, जिसमें मिसाइलों के जरिए एयरबेस पर हमला होते देखा जा सकता है। वीडियो में तेहरान एयरपोर्ट पर खड़े F-14 फाइटर जेट्स पर मिसाइलें गिरती हुई दिख रही हैं और उसके बाद भयानक धमाका नजर आता है।
F-14 जेट्स की खासियत
बता दें कि ईरान आज भी अमेरिका द्वारा बनाए गए पुराने F-14 टॉमकैट फाइटर जेट्स का इस्तेमाल करता है। ये विमान 1979 की इस्लामिक क्रांति से पहले ईरान को अमेरिका ने दिए थे, और अब तक ईरान इन्हें ऑपरेट करता आ रहा है।
ड्रोन लॉन्चिंग अटैक भी नाकाम
इजरायली सेना ने एक और वीडियो जारी किया है जिसमें ईरान के सैनिक ड्रोन लॉन्चिंग की तैयारी में दिख रहे हैं। वीडियो में कंटेनर के अंदर रखे ड्रोन्स और उस पर किए गए हमले को साफ देखा जा सकता है। IDF के अनुसार, यह हमला उस समय किया गया जब ईरानी सैनिक इजरायल पर ड्रोन से हमला करने की योजना बना रहे थे।
ईरान का दावा: हमने इजरायल का F-35 गिराया
इस बीच ईरान ने भी बड़ा दावा किया है। ईरानी सैन्य अधिकारियों ने कहा है कि उन्होंने एक इजरायली F-35 फाइटर जेट को मार गिराया है। हालांकि इसकी पुष्टि स्वतंत्र स्रोतों से नहीं हो सकी है। इजरायल की ओर से इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया भी नहीं दी गई है।