जयपुर: ‘निर्वस्त्र’ होकर विरोध प्रदर्शन कर रही थी नर्स, पुलिस ने उठाया यह कदम

Edited By Seema Sharma,Updated: 23 Feb, 2023 11:45 AM

jaipur nurse was protesting by being naked

जयपुर के सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के सामने कथित तौर पर एक महिला ने बुधवार को ‘निर्वस्त्र' होकर विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस के अनुसार महिला ने मानसिक परेशानियों के चलते यह कदम उठाया।

नेशनल डेस्क: जयपुर के सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के सामने कथित तौर पर एक महिला ने बुधवार को ‘निर्वस्त्र' होकर विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस के अनुसार महिला ने मानसिक परेशानियों के चलते यह कदम उठाया। सवाई मानसिंह अस्पताल थान के थानाधिकारी नवरत्न धूलिया ने बताया कि महिला नर्स को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से कोर्ट ने महिला को शर्तों के साथ मुचलके पर रिहा कर दिया।

 

उन्होंने बताया कि महिला एएनएम (नर्स) के पद पर ब्यावर में तैनात थी जहां से उसका तबादला अजमेर कर दिया गया और उसके बाद उसे दूदू भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि महिला का अपने पति और ससुराल पक्ष से भी विवाद चल रहा है और इस संबंध में एक मामला अजमेर महिला थाने में दर्ज है। उन्होंने बताया इन परिस्थितियों के चलते महिला मानसिक तनावग्रस्त चल रही थी।

Related Story

Trending Topics

India

248/10

49.1

Australia

269/10

49.0

Australia win by 21 runs

RR 5.05
img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!