Edited By Anu Malhotra,Updated: 27 Mar, 2023 12:05 PM

जम्मू कश्मीर पुलिस ने राजधानी श्रीनगर के परिमपोरा इलाके के पास कार में सवार एक परिवार पर कथित तौर पर उत्पीड़न और हमला करने वाले नौ युवकों को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में रविवार शाम श्रीनगर के परिमपोरा इलाके में कार में...
श्रीनगर: जम्मू कश्मीर पुलिस ने राजधानी श्रीनगर के परिमपोरा इलाके के पास कार में सवार एक परिवार पर कथित तौर पर उत्पीड़न और हमला करने वाले नौ युवकों को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में रविवार शाम श्रीनगर के परिमपोरा इलाके में कार में सवार एक परिवार मदद मांगते तथा स्कूटी पर सवार युवकों के समूह द्वारा उनका पीछा और उन पर हमला करते दिखाई दे रहा है।
श्रीनगर पुलिस ने ट्वीट में कहा, पुलिस ने एक वीडियो का संज्ञान लिया, जिसमें बाइक पर सवार युवकों का एक समूह सड़क पर एक परिवार को परेशान और हमला करता दिख रहा है। एसडीपीओ पश्चिम और एसएचओ परिमपोरा के नेतृत्व में टीमों ने आधी रात को छापेमारी की और सभी 9 आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ ही चार मोटरसाइकिलें जब्त कर ली गयी। परिमपोरा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है।