IPL 2025 में दिखेगा केएल राहुल का नया अंदाज, रोहित शर्मा और दिनेश कार्तिक के कोच संग की ट्रेनिंग

Edited By Updated: 19 Mar, 2025 09:04 PM

kl rahul s new style will be seen in ipl 2025

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 जल्द शुरू होने वाला है और सभी खिलाड़ी अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं। भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल भी नए सीजन के लिए जमकर मेहनत कर रहे है।

नेशनल डेस्क : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 जल्द शुरू होने वाला है और सभी खिलाड़ी अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं। भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल भी नए सीजन के लिए जमकर मेहनत कर रहे हैं। इस बार वह दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) की ओर से खेलेंगे। हाल ही में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाले राहुल बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रहे हैं।

अलग अंदाज में कर रहे हैं तैयारी

दिल्ली कैपिटल्स के सपोर्ट स्टाफ के बजाय केएल राहुल भारतीय टीम के सहायक कोच अभिषेक नायर के साथ अभ्यास कर रहे हैं। प्रैक्टिस सेशन के दौरान उन्हें आक्रामक शॉट्स लगाते हुए देखा गया, जिसमें ऑफ-साइड पर एक शानदार लॉफ्टेड शॉट भी शामिल था। अभिषेक नायर इससे पहले रोहित शर्मा और दिनेश कार्तिक को भी ट्रेनिंग दे चुके हैं।

चोट से वापसी और नई भूमिका

आईपीएल 2023 में चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हुए केएल राहुल ने इस बार दमदार वापसी की है। लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) से अलग होने के बाद वह दिल्ली कैपिटल्स में शामिल हुए हैं। खास बात यह है कि इस बार राहुल ओपनिंग के बजाय मध्य क्रम में बल्लेबाजी करेंगे। उन्होंने अब तक 118 आईपीएल मैचों में 46.78 की औसत और 134.41 के स्ट्राइक रेट से 4,163 रन बनाए हैं।

दिल्ली कैपिटल्स की टीम

अक्षर पटेल (कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), फाफ डुप्लेसिस (उप-कप्तान), मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार, टी नटराजन, दुष्मंता चमीरा, करुण नायर, जेक-फ्रेजर मैकगर्क, डोनोवन फरेरा, अभिषेक पोरेल, ट्रिस्टन स्टब्स, समीर रिजवी, आशुतोष शर्मा, दर्शन नालकंडे, विपराज निगम, अजय मंडल, मनवंत कुमार एल, त्रिपुराण विजय और माधव तिवारी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!