महाराष्ट्रः शहरी विकास मंत्री एकनाथ शिंदे कोरोना पॉजिटिव

Edited By Yaspal,Updated: 24 Sep, 2020 05:30 PM

maharashtra urban development minister eknath shinde corona positive

महाराष्ट्र के शहरी विकास मंत्री एकनाथ शिंदे ने बृहस्पतिवार को बताया कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। शिंदे ने अपने संपर्क में आए सभी लोगों से अपील की है कि वे अपनी जांच कराएं। शिंदे इस सप्ताह की शुरुआत में राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में भी...

मुंबईः महाराष्ट्र के शहरी विकास मंत्री एकनाथ शिंदे ने बृहस्पतिवार को बताया कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। शिंदे ने अपने संपर्क में आए सभी लोगों से अपील की है कि वे अपनी जांच कराएं। शिंदे इस सप्ताह की शुरुआत में राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में भी शामिल हुए थे। वह कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले राज्य के 13वें मंत्री हैं।

मंत्री ने कहा, ‘‘मैंने कल कोविड-19 संबंधी जांच कराई और मैं संक्रमित पाया गया हूं। मेरा स्वास्थ्य ठीक है। आपकी शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया। मैं अनुरोध करता हूं कि पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए सभी लोग अपना पूरा ध्यान रखें और अपनी जांच कराएं।''

इससे पहले जितेंद्र अव्हाड (आवास), अशोक चव्हाण (पीडब्ल्यूडी), धनंजय मुंडे (सामाजिक न्याय), सुनील केदार (पशुपालन), बालासाहेब पाटिल (कोऑपरेशन), असलम शेख (वस्त्र), नितिन राउत (ऊर्जा), हसन मुशरिफ (ग्रामीण विकास), वर्षा गायकवाड़ (स्कूल शिक्षा), अब्दुल सत्तार (राज्य मंत्री-ग्रामीण विकास),संजय बंसोडे (राज्य मंत्री-पर्यावरण) और विश्वजीत कदम (राज्य मंत्री-को-ऑपरेशन) कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।

वहीं, महाराष्ट्र में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। बीते 24 घंटे में राज्य में कोरोना संक्रमण के 21, 029 नए मरीज सामने आए और 479 लोगों की मौत हुई है। 19,476 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्‍य में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्‍या अब बढ़कर 12,63,799 तक पहुंच चुकी है, जिनमें से 2,73,477 मरीज सक्रिय है। 9,56,095 संक्रमितों को इलाज के बाद अस्‍पताल से घर भेज दिया गया है और कुल 33,886 मरीजों की इस महामारी के कारण जान जा चुकी है। इधर, मुंबई में भी कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!