भारत में लॉन्च हुई सबसे सस्ती Mahindra Thar RWD, 9.99 लाख रुपये है शुरुआती कीमत

Edited By Parminder Kaur,Updated: 09 Jan, 2023 04:07 PM

mahindra thar rwd launched in india

Mahindra ने अपनी Thar RWD को भारतीय बाजार में उतार दिया है। इसकी कीमत 9.99 लाख रुपये से शुरू होकर 13.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। ये पहली थार के मुकाबले काफी सस्ती है। कंपनी ने Mahindra Thar RWD की बुकिंग शुरू कर दी है। इसकी डिलीवरी 14...

ऑटो डेस्क. Mahindra ने अपनी Thar RWD को भारतीय बाजार में उतार दिया है। इसकी कीमत 9.99 लाख रुपये से शुरू होकर 13.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। ये पहली थार के मुकाबले काफी सस्ती है। कंपनी ने Mahindra Thar RWD की बुकिंग शुरू कर दी है। इसकी डिलीवरी 14 जनवरी से शुरू होगी। ये गाड़ी दो कलर ऑप्शन ब्लेजिंग ब्रॉन्ज और एवरेस्ट व्हाइट में उपलब्ध होगी। 

PunjabKesari

वेरिएंट्स के आधार पर कीमत

PunjabKesari

इंजन

Mahindra Thar RWD को दो इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। पहला 1.5 लीटर डीजल इंजन दिया गया है, जो 117hp की पावर और 300Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसे 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। वहीं दूसरा 2.0 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 152hp की पावर और 320Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसे 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। 

PunjabKesari

 


फीचर्स

Mahindra Thar RWD में ऑटो स्टार्ट/स्टॉप फंक्शन दिया गया है, जो स्टीयरिंग व्हील और ड्राइवर के दरवाजे के बीच कंट्रोल पैनल के माध्यम से एक्सेस किया जा सकता है। इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल डिसेंट कंट्रोल और डोर लॉक/अनलॉक - कंट्रोल पैनल से सेंटर कंसोल पर रिपोजिशन किए गए हैं। इसके अलावा इसमें एंड्रायड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ 7.0-इंच टचस्क्रीन, रियर-व्यू मिरर, क्रूज़ कंट्रोल और LED डे-टाइम रनिंग लैंप (DRLs) है। 

PunjabKesari


महिंद्रा एंड महिंद्रा के प्रेसिडेंट, ऑटोमोटिव डिवीजन, वीजय नाकरा ने कहा- 'नए RWD वेरिएंट की पेशकश करके हमने इसे उन लोगों के लिए और ज्यादा सुलभ बना दिया है, जो 'थार लाइफ' जीना चाहते थे, जबकि 4WD वेरिएंट में मिलने वाले एडिशन को वास्तविक ऑफ-रोडर्स को खुश करने के लिए डिजाइन किया गया है। हमें विश्वास है कि थार की नई रेंज असंभव का पता लगाने के लिए रोमांच को और बढ़ाएगी और थार लाइफस्टाइल में नए उत्साही लोगों को जोड़ेगी।'
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!