Covid Alert : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात से पहले मंत्रियों को भी कराना होगा कोविड टेस्ट

Edited By Mehak,Updated: 11 Jun, 2025 02:12 PM

ministers will also have to undergo covid test before meeting pm modi

देश में एक बार फिर कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। ऐसे में एहतियात के तौर पर सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने से पहले मंत्रियों और अधिकारियों के लिए RT-PCR टेस्ट (कोरोना टेस्ट) करवाना...

नेशनल डेस्क : देश में एक बार फिर कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। ऐसे में एहतियात के तौर पर सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने से पहले मंत्रियों और अधिकारियों के लिए RT-PCR टेस्ट (कोरोना टेस्ट) करवाना अनिवार्य कर दिया गया है।

एहतियात के तौर पर लिया गया फैसला 

सरकारी सूत्रों के मुताबिक, यह फैसला पूरी तरह सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है ताकि किसी भी संभावित संक्रमण से बचा जा सके। बीते दिनों पीएम मोदी के आधिकारिक आवास - 7 लोक कल्याण मार्ग पर विदेश से लौटे डेलिगेशन ने उनसे मुलाकात की थी। उस दौरान डेलिगेशन के सभी सदस्यों को कोविड टेस्ट करवाना पड़ा था।

आज पीएम मोदी से हो सकती है बड़ी बैठक

मिली जानकारी के अनुसार, आज दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सभी सांसद, विधायक और पार्टी पदाधिकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से एक अहम बैठक में मुलाकात कर सकते हैं। बैठक में शामिल होने वाले हर व्यक्ति को कोविड-19 जांच करवानी होगी और रिपोर्ट साथ लानी होगी।

कोविड केसों में फिर से बढ़ोतरी

देश में सक्रिय कोविड मामलों की संख्या अब बढ़कर 7121 तक पहुंच गई है। हालांकि दिल्ली में थोड़ी राहत जरूर मिली है, सोमवार को 728 केस थे जो मंगलवार को घटकर 691 रह गए। लेकिन केरल में सबसे अधिक 2053 एक्टिव केस दर्ज किए गए हैं। बीते 24 घंटे में वहां 96 नए संक्रमित मिले हैं।

अब कोविड इमरजेंसी नहीं, पर सावधानी जरूरी

स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि कोविड अब महामारी जैसी गंभीर स्थिति में नहीं है, लेकिन वायरस पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है। अब यह वायरस फ्लू या अन्य मौसमी बीमारियों जैसा व्यवहार कर रहा है, जो समय-समय पर दोबारा फैल सकता है। इसलिए लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए, खासतौर पर भीड़भाड़ वाले इलाकों में मास्क पहनना, हाथ धोना और बीमार महसूस होने पर डॉक्टर की सलाह लेना बेहद जरूरी है।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!